SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिचय करें? इसका अस्तित्व तो अत्यन्त ही क्षणभंगुर है। यह कब धोखा दे देगा, इसका पता नहीं। और ओह ! यह क्षणभंगुर देह भी यौवन से कितना उन्मत्त बना हुआ है ? यौवन के आवेग-आवेश में वह अपने क्षणिक अस्तित्व में भी कितने भयंकर पाप-कर्म कर बैठता है। याद आ जाती है आनन्दघनजी की ये पंक्तियांक्या तन मांजता रे, एक दिन मिट्टी में मिल जाना। मिट्टी में मिल जाना बंदे, खाक में खप जाना ॥ क्या० ॥ कितनी बोधदायी और प्रेरणादायी हैं ये पंक्तियाँ ! और एक पंक्ति दिल-दिमाग में गूज रही है___..."प्रेम से प्रतिपुष्ट किया, तन जलाया जाएगा।' ओह! इस देह की सौन्दर्य-वृद्धि के लिए कितने-कितने पाप किए; लेकिन आखिर में इसने धोखा ही दिया। ऐसा यह क्षणभंगुर देह एक बुद्धिमान् पुरुष के महोदय का कारण कैसे बन सकता है ? आयुर्वायुतरत्तरङ्गतरलं, लग्नापदः सम्पदः , सर्वेऽपीन्द्रियगोचराश्च चटुलाः सन्ध्याभ्ररागादिवत् । मित्रस्त्रीस्वजनादिसङ्गमसुखं. स्वप्नेन्द्रजालोपमं , तत्कि वस्तु भवे भवे-दिह मुदामालम्बनं यत्सताम् ॥१०॥ (शार्दूलविक्रीडितम् ) शान्त सुधारस विवेचन-१८
SR No.022305
Book TitleShant Sudharas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnasenvijay
PublisherSwadhyay Sangh
Publication Year1989
Total Pages330
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy