________________
प्रस्तुत प्रत में पादटीप में जो स्थाननिर्देश किये गये है,
उनकी संज्ञागत सूची इस प्रकार है ।
सं. यह प्रति श्री हेमचन्दाचार्य जैन ज्ञानमंदिर पाटन में स्थित श्री संघ जैन ज्ञानभंडार की है।
वा. यह प्रति उपर्युक्त ज्ञानमंदिर में स्थित श्री वाडीपार्श्वनाथ जैन ज्ञानभंडार की है।
ला. यह प्रति श्री कच्छी दशा ओसवाल जैन महाजन के हस्तक अनंतनाथजी महाराज के मन्दिर (मुंबई)
में रखे हए ज्ञानभंडार की है एवं सेठ श्री डोसाभाई अभेचन्द जैन संघ (भावनगर) के भंडार की है।