________________
समर्पण पंजाब देशोद्धारक न्यायांभोनिधि स्व० आ० श्री १००८ विजयानन्दजी (आत्मारामजी) महाराज के पट्टधर पंजाब केसरी मरुधरं देशोद्धारक, विद्यावारिधी ज्ञानप्रकाशक स्व. आ. श्री विजयवल्लभसूरीश्वर के पुनीत चरणों में यह विवेचन ग्रथ समर्पण कर अपनी श्रद्धाञ्जलि अर्पण करता हूं। आपके करकमलों द्वारा स्थापित विद्यादात्री माता आत्मानन्द जैन गुरुकुल गुजरांवाला की गोद में मैं पला हूं अतः उसे भी शतसः अभिनन्दन करता हूं।
गुरुचरणोपासक फतहचन्द महात्मा