________________
धनममत्का
धन का सदुपयोग नहीं करता है तो क्या तू समझता है कि आते भव के लिए इसे अपने साथ ले जाएगा? यह असंभव है । एक तिनका भी साथ नहीं जा सकता अतः धन के मोह को छोड़कर दुःखों से छुटकारा प्राप्त कर । धनममत्व व स्त्रीममत्व से रहित होकर अपने मोक्ष का उपायकर । यदि अभी धन की तष्णा नहीं घटाएगा तो तेरी उम्र के साथ ही साथ यह भी बढ़ती जाएगी और तुझे लुब्ध करके नरक में पहुंचा देगी और मोक्ष से दूर फेंक देगी। अतः धन का ममत्व छोड़कर मात्मचिंतन कर।
इति घनममत्व मोचनाधिकारः