SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 155
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जीवानुशस्ति कुलकम् रे जीव ! मणुयजम्म, अकयत्थं जुव्वणं च वोलीणं । न य चिराणं उग्गतव्वं, न य लच्छी माणिग्रा पवरा ॥ ८ ॥ हे जीव ! तेश मनुष्य जन्म निष्फल गया और यौवन व्यतीत हो गया, तूने उग्र तप भी नहीं किया तथा उत्तम प्रकार की लक्ष्मी का भोग भी नहीं किया ॥ ८॥ रे जीव ! किन कालो, तुज्झ गयो परमुहं नीयंतस्स। जं इच्छियं न पत्तं, तं प्रसिधारावयं चरसु ॥१॥ हे जीव ! पराई आशाओं को ताकते हुए क्या तुम्हारा सम्पूर्ण जीवन व्यर्थ नहीं गया ? और देख ! तुझे कुछ भी नहीं मिलने वाला । अतः असिधारा के समान यह व्रत ग्रहण कर ।। इससे निश्चय ही कर्मबन्धन कट जायेंगे ॥६॥ इयमा मुणसु मणेगां, तुम सिरीजा परस्स श्राइत्ता ।
SR No.022127
Book TitleKulak Sangraha
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1980
Total Pages290
LanguageSanskrit, Gujarati
ClassificationBook_Devnagari & Book_Gujarati
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy