________________
के लिये बीच बीच में दूसरे अधिकार लिखे गये हैं, पस्तु साध्य को विशेष रूप से लक्ष्य में रक्खा गया है। इस विषय के लिये जो किश्चित्मात्र भी प्रेम जागृत हुआ हो, भववासना थोड़ी सी भी कम हुई हो अथवा कम होने की सम्भवना हो तो सुज्ञ पाठकों से प्रार्थना है कि वे अब और आगे आनेवाले अधि- . कारों को पढ़ने की कृपा करें।
इति सविवरणः समतानामा प्रथमोऽधिकारः