________________
ज्ञानमग्नस्य यच्छर्म, तद् वक्तुं नैव शक्यते। नोपमेयं प्रियाश्लेषै- पि तच्चन्दनद्रवैः।।६।।
जो ज्ञान में मग्न है, उसके सुख का वर्णन
करना मुमकिन नहीं है, यह सुख इतना कल्पनातीत है,
कि न तो इसे प्रिया के आलिंगन जैसा कह सकते हैं,
न ही चन्दन रस के विलेपन जैसा कह सकते हैं।