________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रमाण-पत्र
248
स्वतंत्रता संग्राम में जैन श्री बाबूलाल जैन
कारण पुलिस ने आपको दि0 15-9-42 को गिरफ्तार श्री बाबूलाल जैन, पुत्र- श्री इन्दीवर, निवासी कर लिया और सागर जेल से 5 माह 22 दिन के गौरझामर, जिला-सागर (म0प्र0) 1931 के आन्दोलन बाद मुक्त किया। में महात्मा गाँधी के आह्वान पर बी0ए0 की पढ़ाई आO-(1) म) प्रा स्का सै), भाग-2, पृष्ठ-46 (2) स्व) ५) छोड़कर स्वतत्रता संग्राम में कूद पडे। आपने धारासणां एव बड़ाला ग्राम के नमक सत्याग्रह के
श्री बाबूलाल जैन लिये कूच किया, किन्तु पुलिस की कृपा से आप
भोपाल (म0प्र0) के श्री बाबूलाल जैन, पुत्र-श्री को बम्बई के हास्पिटल में पहुँचना पड़ा। स्वस्थ
___ गोरेलाल जैन का जन्म 1-1-1927 को हुआ।
स्वाधीनता आन्दोलन में आपने सक्रियता से भाग होने पर फिर बाराडोली की ओर प्रयाण किया और
लिया। म0 प्र0 शासन ने आपको सम्माननिधि देकर वहाँ गिरफ्तार होकर 5 माह तक जेल में रहे। .
सम्मानित किया है। आ0 (1) जै0 सा) रा0 अ0 (2) प0 जै) इ.), पृष्ठ-528
आO-(1) श्री दीपचंद जैन, भोपाल द्वारा प्रेषित तीन श्री बाबूलाल जैन छिन्दबाड़ा (म0प्र0) के श्री बाबूलाल जैन ने त्रिपुरी कांग्रेस अधिवेशन में स्वयंसेवक के रूप में कार्य
श्री बाबूलाल जैन
मण्डल कांग्रेस कमेटी के मंत्री रहे श्री बाबूलाल किया तथा भारत छोड़ो आन्दोलन में 9 माह की सजा
जैन, पुत्र-श्री चंदनलाल जैन ग्राम मनेपुर (पुरामना) पाई।
तहसील-किरावली, जिला-आगरा (उ0प्र0) के निवासी आ)-(1) स्वाधीनता आन्दोलन में छिन्दबाड़ा जिले का
तथा आगरा प्रवासी थे। बचपन से ही देशभक्ति की योगदान (टंकित शोध-प्रबन्ध), पृष्ठ-337
भावना से ओतप्रोत तथा कर्मठ और साहसी श्री जैन श्री बाबूलाल जैन
को 1942 के आंदोलन में नजरबंद कर जेल भेज कटनी, जिला-जबलपुर (म0प्र0) के श्री दिया गया था, जहाँ से आप दो माह बाद मुक्त किये बाबूलाल जैन का जन्म 1912 में हुआ। आप जंगल गये । बाद में आपका मन त्याग की ओर लग गया सत्याग्रह में 11 जुलाई 1930 से 10 सितम्बर 1930 फलत: ब्रह्मचारी होकर समाज में जैन धर्म का तक कारावास में रहे।
प्रचार-प्रसार करने में महती भूमिका निभायी। आ0-(1) म0 प्र0 स्व0 सै0, भाग-1, पृष्ठ-79
आO- (1)-जै0 स) रा0 अ0 (2) उ0 प्र0 जै0 ध0, श्री बाबूलाल जैन
पृ0-92 (3) प0 इ0, पृ0-140 (4) गो0 अ0 प्र0, पृ0-224 खुरई, जिला-सागर (म0प्र0) के श्री बाबूलाल
श्री बाबूलाल जैन जैन, पुत्र-श्री खुन्नीलाल जैन पतेरी, जिला- सतना (म0प्र0) के श्री बाबूलाल का जन्म 1916 में हुआ। जैन, पुत्र-श्री गुलाबचन्द जैन का जन्म 1910 में 1942 के भारत छोडो हुआ। माध्यमिक तक शिक्षा प्राप्त श्री जैन ने 1930 आन्दोलन के समय आपकी से स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेना प्रारम्भ किया।
प्रतिबन्ध के विरोध में जुलूस निकालने पर 1931 आयु 25 वर्ष की थी। प्रात आन्दोलन में पिकेटिंग, जुलूसों
में आप गिरफ्तार कर लिये गये व 6 माह के व सभाओं में सहयोग देने के
न कारावास की सजा आपको दी गई।
आ0-(1) म0 प्र0 स्व0 सै0, भाग-5, पृष्ठ-266
For Private And Personal Use Only