________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
धन्यवाद
श्रीयुत हेमचन्द्रजी जैन सदर बाजार देहली के हम कृतज्ञ हैं कि उन्होंने बड़े ही स्नेह भाव से श्रमण सूत्र के प्रकाशन के लिए ७३०) रु. का सुन्दर कागज संस्था को अर्पण किया, जिसके फलस्वरूप श्रमण स्त्र मुद्रित रूप में इतना शीघ्र जनता तक पहुँच सका।
श्री हेमचन्द्र जी हमारे जैन समाज के उत्साही युवक हैं, सुन्दर विचारक हैं और देहली नगरपालिका सभा ( म्युनिसिपल कमेटी) के माननीय सदस्य हैं । जैन संसार श्रापसे भविष्य में बड़ी आशाएँ रखता है । हम आपके महान् भविष्य के लिए मंगल कामना करते हैं।
-मन्त्री, सन्मति ज्ञानपीठ
आगरा
For Private And Personal