SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 487
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ॥ सर्वार्थसिद्धिवचनका पंडित जयचंदजीकृता । पंचम अध्याय । पान ४६९ ॥ तौ ज्ञान आदि जीवके गुण हैं । बहुरि पुद्गल आदिके रूप आदि गुण हैं । बहुरि तिनका विकार विशेषरूपकरि भेदरूप भये ते पर्याय हैं । जैसें घटका ज्ञान पटका ज्ञान क्रोध मान इत्यादि जीवके पर्याय । बहुरि वर्ण गंध तीव्र मंद इत्यादि पुद्गलके पर्याय । बहुरि तिनतें कथंचित् अन्यपणां प्राप्त होता समुदाय है, सो द्रव्यनाम पावै है । जो समुदाय तिन गुणपर्यायनितें सर्वथा अनतरभूत होय जुदा पदार्थ न गिनिये, तौ सर्वहीका अभाव होय, सोही कहिये है | जो परस्पर भिन्नभिन्नलक्षणस्वरूप गुणपर्याय तिनका समुदाय होतें एक अनर्थान्तरभावतें समु दाय जुदा पदार्थ न मानिये तो सर्वका अभाव होय । जातें ते गुणपर्याय परस्पर न्यारेन्यारे पदार्थ हैं । सो जो प्रत्यक्षरूप गुण हैं, तातैं जुदे पदार्थ रस आदिक हैं, सो जो समुदाय तिस रूपसूं जुदा न ठहरै रूपमात्र समुदाय ठहरै, तब रस आदिक रूपतें न्यारे हैं । तिनतें समुदाय भी न्यारा भया । तब एकरूपमात्र रहने समुदाय न ठहरै । समुदाय तौ बहुतनिका होय, रूप तौ एकही है । समुदाय काहें कहना ? ऐसें समुदायका अभाव आया । याहीतें समुदायी सर्वही समुदायतें जुदे नाहीं, तिनका भी अभाव आया । ऐसें समुदायसमुदायी दोऊका अभाव होतें सर्वका अभाव आया । ऐसें रस आदि के विषैभी जोडना । तातें समुदायकूं जो चाहै है सो गुणपर्यायनि के समुदाय For Private and Personal Use Only प्रक 68
SR No.020662
Book TitleSarvarthsiddhi Vachanika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJaychand Pandit
PublisherKallappa Bharmappa Nitve
Publication Year1833
Total Pages824
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy