SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 213
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra PACL 20 www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ॥ सर्वार्थसिद्धिवचनका पंडित जयचंदजीकृता । प्रथम अध्याय ॥ पान १९५ ॥ पर्यायार्थिक है । इन दोऊनिके भेद नैगमादि है । तहां नैगम, संग्रह, व्यवहार, ए तीन तौ द्रव्यार्थिक है । बहुरि ऋजुसूत्र, शब्द, समभिरूद, एवम्भूत ऐ च्यारि पर्यायार्थिक है । तामैं भी नैगम, संग्रह व्यवहार, ऋजुसूत्र ए च्यारि तौ अर्थकूं प्रधानकरि प्रवर्ते है तातें अर्थनय कहिये | बहुरि शब्द समभिरूढ एवंभूत ए तीन शब्दकूं प्रधानकरि प्रवर्ते है तातें शब्दनय कहिये । इहां कोई पूछे, पर्यार्थिक तौ नय का अरु गुणार्थिक न कया सो कारण कहां ? ताका उत्तर सिद्धांत में पर्याय सहभावी क्रमभावी ऐसें दो प्रकार कहै है । तहां सहभावी पर्यायकूं गुण संज्ञा कही है। क्रमभावीकूं पर्याय संज्ञा कही तातें पर्याय कहनतैं या मैं गुणभी जानि लेना ऐसें जाननां । विस्तारकरिए सात नय कहे । बहुरि अतिविस्तारकरि नय संख्यात है । जातें जेते शब्द के भेद हैं। है । तेही न कहे हैं || अन्यमती बौद्धतौ विज्ञान, वेदना, संज्ञा, संस्कार, रूप ए पांच स्कंध कहै हैं । बहुरि नैयायिक प्रमाण, प्रमेय, संशय, प्रयोजन, दृष्टांत, सिद्धांत, अवयव, तर्क, निर्णय, वाद, जल्प, वितंडा, हेत्वाभास, छल, जाति, निग्रहस्थान ऐसे सोलह पदार्थ कहे हैं । बहुरि वैशेषिक द्रव्य, गुण, कर्म, सामान्य, विशेष, समवाय, अभाव, ऐसे सात पदार्थ कहैं हैं । बहुरि सांख्य एक तौ प्रकृति, बहुरि For Private and Personal Use Only
SR No.020662
Book TitleSarvarthsiddhi Vachanika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJaychand Pandit
PublisherKallappa Bharmappa Nitve
Publication Year1833
Total Pages824
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy