________________
www.kobatirth.org
( है )
संवत् हो सक्ता है। मि० जायसवाल ने बड़ी युक्ति से इसे मौर्य संवत् सिद्ध किया है जो महाराज चन्द्रगुप्त के राज्यारोहण काल ( ई० पू० ३२१ सन् ) से चला होगा । कोई पूछे कि एक स्वतंत्र राजा दूसरे राजा के चलाये हुये संवत् का उपयोग क्यों करने लगा । इसके उत्तर में श्रीयुक्त जायसवालजी कहते हैं कि इसका कारण राजनैतिक नहीं धार्मिक रहा होगा । चन्द्रगुप्त मौर्य का जैन ग्रन्थों व चन्द्रगिरि के शिला लेखों से जैन होना सिद्ध होता है । अतः एक जैन राजा के चलाये हुए संवत् का दूसरा जैन - र -राजा आदर करे तो इसमें क्या श्राश्चर्य ? यह समाधान बहुत युक्तिसंगत प्रतीत होता है ।
इस लेख से सिद्ध होता है कि ई० पूर्व दूसरी शताब्दि में उड़ीसा प्रान्त में जैन धर्म का अच्छा प्रचार था । जायसवाल महोदय लिखते हैं:
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Jainism had already entered Orissa as early as the time of King Nanda who, as I have shown, was Nanda Vardhan of the Sesunaga dynasty. Before the time of Kharavela there were temples of the Arhats on the 'Udaya giri Hills,' as they are men - tioned in the inscriptions as institutions which had been in existence before Kharavela's time. It seems that Jainism had been the national religion of Orissa for some centuries. (J. B. O. R. S. Vol III. p. 448.)
For Private And Personal Use Only