SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 143
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ३४ - आगरा (गज़ै० छुपा १६०५ ) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है: पश्चिम में भरतपुर राज्य, दक्षिण में धौलपुर, ग्वालियर, उत्तर में मथुरा, एटा: पूर्व में मैनपुरी, इटावा । इसमें १८५३ मी स्थान है 1 इतिहास में कथन है कि यहां बटेश्वर और सूर्यपुर वास्तव में बहुत प्राचीन हैं । अपोलादातस (ग्रीक राजा ) का एक सिक्का और कुछ पारथियों का धन यहां मिला है, ऐसा कहा जाता है । परन्तु जो थोड़े पत्थर खोदे गए हैं वे सब जैन स्मारक हैं उनमें से केवल एक बौद्ध मालूम होता है । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir (१) बाह - यहां भदावर के राजा रहते थे । भदौरियों के पुराने किले हैं। (२) बमरौली कटरा- यहां भी प्राचीनता है। बटेश्वर - आगरा से ४१ मील उत्तर पूर्व की तरफ जो पुराना खेड़ा तथा उत्तर की तरफ जो खडा है इन टीलों पर बहुत सी प्राचीन वस्तुएं जैसे ईंटे, मकान, सिक्के व पाषाण मिले हैं। यह सब T प्राचीन स्मारक प्रगट रूप से जैन हैं । ( The relics are A -FL For Private And Personal Use Only
SR No.020653
Book TitleSanyukta Prant Ke Prachin Jain Smarak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad Bramhachari
PublisherJain Hostel Prayag
Publication Year1923
Total Pages160
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy