________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
Kendra
www.kobatirth.org
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२६-नैनीताल
(गज़ टियर छपा १६०४) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है:- उत्तर में अलमोड़ा, गढवाल, पूर्व में अलमोड़ा, नैपाल; पश्चिम में गढ़वाल और विजनौर जिले, दक्षिण में पीलीभीत बरेली, मुरादाबाद।
इसमें २६५८ वर्गमील स्थान है।
(१) कैलाश पट्टी-यह पहाड़ी ५८८६ फुट ऊँची है । यह मालवा ताल के नीचे पट्टी छब्बीस डुई नाला में है । यह पहाड़ी तिव्वत में कैलाश से मिलती है। यह सब पहाड़ी पवित्र मानी जाती है इसकी सूरत से यह महादेव का लिंग कहलाती है। यहां सिपाहियों को व दूसरे शिकारियों को शिकार करना मना है। इसकी चोटी पर एक प्राचीन मंदिर है। अक्टूबर के अंत में यहां बड़ा मेला लगता है। इसकी जांच होनी चाहिये
(२) काशीपुर-यह नैनीताल से ४५ मील है-बहुत प्राचीन काल से काशीपुर बसा हुआ था। यहां उज्जैन नाम की पुरातन जगह है । यह निःसंदेह बहुत ही पुरानी है । द्रोण सागर के पश्चिम तट पर छोटे २ मंदिर हैं । बहुत से टीले यहां पर हैं उनमें एक भीमगजा ३० फुट ऊँचा है तथा रामगिरि मोसाई का टीला है जो ६८ फुट व्यास रखता है।
For Private And Personal Use Only