SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 100
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir १४-मिरज़ापुर ( गजेटियर छपा १६११) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है :-उत्तर में जौनपुर, और बनारस, पूर्व में शाहाबाद और पालामाऊ, दक्षिण में सरगुजा राज्य, दक्षिण-पश्चिम रीवाँ राज्य, उत्तर पश्चिम अलाहाबाद । इसमें ५२३ वर्ग मील स्थान है। (१) अगारी-मिरजापुर से ६२ मील। यहां प्राचीन मन्दिर हैं। (२) विन्दाचल-यहां प्राचीन स्मारक हैं। यह स्थान पंपापुर में शामिल है जो एक प्राचीन भार नगर था। वह कई मील तक है। नोट-यहां पहाड़ी पर एक कुंड के ऊपर कई खंडित जैन मूर्तियां है। (३) केरामंगरौर-चुनार से २८ मील । यहां भी कुछ प्राचीन स्मारक हैं नोट-इन स्थानों की जाँच होनी चाहिये। डा० फुहरर की रिपोर्ट से मालूम हुआ कि विंदाचल से करीब ३ मील शिवपुर ग्राम है जहां रामेश्वरनाथ के मंदिर में बहुत सी खंडित मूर्तियां हैं । उनमें एक श्री त्रिपालादेवीं For Private And Personal Use Only
SR No.020653
Book TitleSanyukta Prant Ke Prachin Jain Smarak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad Bramhachari
PublisherJain Hostel Prayag
Publication Year1923
Total Pages160
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy