________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
556
ग्लानि गिलाणि (खी०) दौर्बल्यू, थकावट, अवसाद,
रुग्णता, गिरावट, नफरत या मन फिर जाना; weakness, exhaustion, fatigue sick ness, decay, aversion. ग्लानिमूलगिलाणिमूलं (न०) ग्लानिहेतु: (पुं०) क्षीणता का कारण; cause of dejection. ग्लास्नु गिलाणु (वि०) (त्रि०) रोग से मुरझाया; ग्लान, म्लान, कुम्हलाया, क्षीणकांति exhausted or dejected by disease. ग्लोपन - गिलोनणं (ग्लोप् दैन्ये) (न०) दीनता; poverty, misery.
ग्ली गिलो [Vग्ला] (पुं०) चन्द्र, कपूर; moon, camphor.
-
-
www.kobatirth.org
-
-
घ
घ- घ (पुं०) यह वर्णमाला में 18वाँ और व्यञ्जनों में चौथा वर्ण है। कण्ठ से उच्चारित होता है। यह महाप्राण और घोष श्रेणी का वर्ण है। स्पर्शो में चौथा हैं। समासान्तपदों में अन्त में प्रयुक्त होता। बहुधा यह ह का स्थान लेता है जैसे धातुक, घ्रन् आदि| 18th in order in alphabet it is the fourth consonant of gutteral group pronounced from throat with stress sounding. In compunds is used at the end of a word and becomes substitute of as in words घातुक, प्रन् etc.
घट् - घड [ चेष्टायाम् घटते, घटित] सचेष्ट होना, हरकत, करना, काम करना, यत्न करना, होना, मिलना, जाँचना; be busy with work strive for, happen, meet with, look well cp तैरपि घटन्ते पौरजानपदाः 'मिलितास्तिष्ठन्ति' ।
घट घड घडी [टी स्त्री०] (पुं०) घड़ा कलश, भारत का एक प्रदेश; jar, pitcher, a country in India.
घटक - घडग (वि०) (त्रि०) चेष्टा करनेवाला, जुज,
कर्ता, तैयार करनेवाला; exerting one's self, forming a constitutent part, accomlishing. -कः - घडगो (पुं०)
संस्कृत - प्राकृत-हिन्दी एवं अंग्रेजी शब्द कोश
विवाह संबंध जोड़ने वाला, वंशावली बनानेवाला, एजेंट; one who arranges matrimonial alliances, geneologist, agent.
घटकर्पर घडकपरो/घडकप्यरो (पुं०) एक कवि व उसका काव्य, टुटे घड़े की खपरैल; a piece of broken pitcher. घखपाल -broken pitcher.
घटजन्मन् - खडजम्मो (पुं०) अगस्त्य् (bom of pitcher) Agastya.
घटन - घडणं (न०) मिलाना या मिलन; union with.
घटना घडणा (खी०) क्रिया का दौर, करना, के लिए यत्न करना, जो हो जाता है; course of action, doing, striving for, that which happens, hanepisode. घटनाक्रम घडणक्कमो (पुं०) घटनाओं का
fuefuel; an order of events. घटमान घडमाण (वि०) (त्रि०) जो प्रकीर्ण कविता
करता है, किंतु सुसंबद्ध काव्य नहीं बनाता, बनता या मिलता हुआ; a poet composing miscellaneous verses but not a sutand poem, being creation joining, clos ing. घटयोनि घडजोणि 'घटजन्मन् '। घटवती घडवई (खी०) माँची a wooden stand for waterjars.
घटा घडा (स्त्री०) समुदाय, संघ, हाथियों का व्यूह, गहरी संधि या संधान (माघ 16.12), मेघों का समूह; collection, mass, array of elephants, close union, mass of clouds.
घटिका घडिगा (स्त्री०) घड़ी a period of time
(= 24 mimesas).
घटित घडिअ (वि०) (त्रि०) बनाया, रचित produced.
-
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
-
-
घटियम घडियमो (पुं०) कुम्हार; potter. घटियन्त्र घडीजते (न०) रहट, घड़ी; waterwheel, watch. घटोत्कच घडुक्कचों (पुं०) भीम से हिडिम्बा का पुत्र; Bhima's son from Hidimbā.
-
For Private and Personal Use Only