________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
संस्कृत - प्राकृत-हिन्दी एवं अंग्रेजी शब्द कोश
आघर्ष:, आघस्सो, पुं० मर्दन, मालिश, घिसना, rubbing striking मसलना, friction, • उपटन।
·
आघर्षणम्, आघस्सणं, नपुं० उपटन, मसलना, घिसना, smearing, • समार्जन, प्रमार्जन, washing, cleaning.
घाटः, आघाडो, पुं० सीमा, एक वृक्ष विशेष, परिधि, परिकर, limit, a tree.
आघात, आघाओ, पुं० प्रहार, घात, चोट करना, मारना, strking, blow, wound, धक्का, ठोकर, • कसाई खाना, दुःख होना, wound home, being pain. आघारः, आघारो / आहारो, पुं० घृत, घी, आग में घी से हवन करना, sprinkling ghee on the articles, सिंचन, sprinkling, आद्रीकरण, sprinklingआघूर्णनम्, आघुण्णणं, नपुं० घुमाना, फेरना, हिलाना, • एकमेक करना, मिलाना, turning, crushing, turning throwing, परिवर्तन करना, उछालना, चलाना, लौटना, grounding.
•
आघोषः, आघोसो, पुं० बुलाना, पुकारना, आहूत, आह्वानन, asking.
आघोषणम्, आघोसणं, नपुं० ढिंढोरा, बुलाना, • उद्घोषणा proclaiming, asking announcing, • सूचित करना, • संदेश देना।
·
•
आघ्राणम्, अग्घाणं, नपुं० सूंघना, तृप्ति, संतोष, सुगंध लेना, smelling, satisfied, adour. आङ्गणम्, अंगणं, नपुं० आंगन, चौक, खुला स्थान, open place.
आजी, अग्घी, स्त्री० चरण, feet. आङ्गारम्, अंगार, नपुं० चिनगारी, अग्निसमूह, fire
heap, heated of fire part, • आग का जलता हुआ टुकड़ा, अंगारो का समूह, heated of fire part.
आङ्गिक, अंगिअ वि० शारीरिक, शरीर से संबंधित,
bodily action, • कायिक, expressed with bodily.
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
261
आङ्गिरसः, अंगिरसो, पुं० बृहस्पति, Briahaspati. आङ्गुलिक, अंगुलिग, वि० अंगुलि सदृश, kind of finger.
आङ्गोपाङ्गः, अंगोवगो, पुं० अंग- उपांग, अंग आगम सूत्र, आचारांग, सूत्रकृतांग आदि, उपांग आगम सूत्र, A name of Anga upanga's, Anga's Aacharang-sutra etc. आचक्षुस्, पु० पंडित, ज्ञानी, प्राज्ञ, विद्वान्, learner thinker.
आचमः, आचमो, पुं० कुल्ला करना, हथेली में जल लेकर पान करना, जल पीना, sipping
water.
आचमनम्, आचमणं, नपुं० जल पीना, मुख शुद्धि के लिए जल लेना, किसी धर्म कार्य के पहले दाहिने हाथ में थोड़ा सा जल लेकर मंत्र पूर्वक पीना, sipping water for pure of mouth, sipping water, • लौकिक व्यवहार में मुख में कुछ खाने के बाद मुख को शुद्ध पानी से ही किया जाता है। इसलिए मुख शुद्धि के लिए जल पीना, to drink water for cleaning of mouth.
आचमनकः, आचमणगो, पुं० पीकदान, थूकदान,
given up of spitting.
आचयः, आचओ, पुं० बीनना, एकत्रित करना, इकट्ठा
करना, collection, plenty.
आचर, आचर, अक० आचरण करना, पालना, अभ्यास
करना, to perform, to repeat, to turn. आचरणम्, आचरणं, नपुं० चरित्र, चाल चलन, good
For Private and Personal Use Only
conduct • अभ्यास, अनुष्ठान, good behaviour, repedition • आवश्यक कर्तव्य, मर्यादा, सीमा, useful work, litim • माया, प्राणिधि, उपधि, निकृति, आचरण, वञ्चना, दम्भ, क्रूर, अतिसंधान, छल कपट के व्यवहार से दूसरों को हानि पहुंचाना भी आचरण है। आचारित, आचरिअ, वि० आचरण करने योग्य, पालन
करने योग्य, to be performed, • आचरण में लाई गई • अभ्यास गत, अनुष्ठान युक्त, taked in performance, repetitionful, performanceful.