________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
(
xvi
)
7. काल निर्धारण
246-309 भूमिका--246, काल-संकेत से समस्या-246, काल-संकेत के प्रकार246, इनसे समस्याएँ-248, काल-निर्धारण की दो पद्धतियाँ-249, काल-संकेत न रहने पर-250, पाणिनी की अष्ठाध्यायी का उदाहरण250, अंतरंग साक्ष्य का प्राधार-251, काल-संकेतों के रूप-252, सामान्य पद्धति-255, कठिनाइयाँ-255, अर्थान्तर की कठिनाई और पाठान्तर का झमेला-257, विविध सन्-संवत्-259, नियमित संवत्259, शक संवत्--259, शाके शालिवाहने-260, पूर्वकालीन शकसंवत्-260, कुषारण संवत्-260, कृत, मालव तथा विक्रम संवत्-260, गुप्त वंश तथा वल भी संवत्-261, हर्ष संवत्-261, सप्तर्षि संवत्262, कलियुग संवत्-262, बुद्ध निर्वारण संवत्-262, बार्हस्पत्य संवत्262, ग्रह परिवृत्ति संवत्सर-264, हिजरी सन्-264, शाहूर सन् या सुर सन् या अरबी सन्-264, फसली सन्-265, संवतों का सम्बन्ध : तालिकावद्ध-266, निरपेक्ष काल-क्रम-269, संवत्-काल जानना270, सौर वर्ष : संक्रान्ति-270, चान्द्रवर्ष-271, योग-271, भारतीय काल-गणना की जटिलता-272, शब्दों में काल संख्या-273, राज्यारोहा सवत् से काल-निर्धारण : श्री डी. सी. सरकार के आधार पर, विवेचना सहित-275, साक्ष्य : बाह्य अंतरंग-279, बाह्य साक्ष्य-279, अंतरंग साक्ष्य-279, वैज्ञानिक-280, बाह्य साक्ष्य : विवेचन-280, तुलसी के उदाहरण से-280, बहिःसाक्ष्य की प्रामाणिकता-284, अनुश्रुति या जनश्रुति-284, इतिहास एवं ऐतिहासिक घटनाएँ-285, इतिहास की सहायता में सावधानी-286, काल-निर्णय में झमेले के कुछ कारण (पद्मावत का उदाहरण)-288, सामाजिक परिस्थितियाँ एवं सांस्कृतिक उल्लेख-289, अंतरंग साक्ष्य-291, कागज : लिप्यासन-292, स्याही-293, लिपि-293, लेखन-पद्धति, अलंकरण आदि296, संकेताक्षरों की कालावधि-296, अंतरंग पक्ष : सूक्ष्म साक्ष्य293, भाषा-298, वस्तु-विषयक साक्ष्य-299, वैज्ञानिक प्रविधि
300, कवि-निर्धारण समस्या-300 । 8. शब्द और अर्थ की समस्या
310-333 अर्थ की दृष्टि से शब्द-भेद-310, शास्त्र एवं विषय के आधार पर शब्द-भेद : तालिका-311, मिलित शब्द-312, विकृत शब्द-312, पाठ-विकृतियों के मूल कारण-313, विकृत शब्दों के भेद-316, मात्राविकार-316, अक्षर-विकृत शब्द-316, विभक्त अक्षर-319, युक्ताक्षरविकृति-320, घसीटाक्षर विकृति-321, अलंकरण निर्भर विकृति321, नवरूपाक्षर युक्त शब्द-322, लुप्ताक्षरी शब्द-323, आगमाक्षरी -323, विपर्यस्ताक्षरी-323, संकेताक्षरी शब्द-324, विशिष्टार्थी शब्द-324, संख्या वाचक शब्द-326, वर्तनीच्युत शब्द-326,
For Private and Personal Use Only