________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
viii
एवं बुद्धवचनों के पठन में रुचि रखने वाले सामान्य हिन्दी भाषी पाठकों के लिए एक प्रामाणिक पालि-हिन्दी शब्दकोश की रचना की जाए। दुर्भाग्यवश उनके असामयिक देहावसान के कारण उनका यह स्वप्न पूरा न हो सका।
मेरी यह कामना है कि नव नालन्दा महाविहार के निदेशक डॉ. रवीन्द्र पंथ द्वारा निर्मित यह पालि-हिन्दी शब्दकोश निःसंदेह रूप से वंदनीय भदन्त कश्यप जी के स्वप्न को पूरा करेगा तथा छात्रों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं पालि तथा बौद्धधर्म के अध्ययन में रुचि रखने वाले सामान्यजनों के लिए समानरूप से उपयोगी एवं लाभप्रद सिद्ध होगा।
"चिरं तिट्ठतु सद्धम्मो"
(आर. एस. गवई) बिहार के राज्यपाल
For Private and Personal Use Only