________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
373
53. जवाहरसिंह (1914-59) 54. गिरधरसिंह (1649-50) 55. रघुनाथसिंह (1950-)
इस वंश की शाखाएं अम्बाला, रोपड़, पटियाला जिला (तावनी), गाजियाबाद (रावलोत), सिरमौर (हिमांचलप्रदेश-सिरमोरिया) में मिलते हैं। श्री विक्रमसिंह गुण्दोज में भाटियों के मूल पुरुष के नाम से अनेक खांपों की ओर संकेत दिया है और इनकी संख्या 65 है।
भाटी राजपूतों से अनेक जातियां भी निकली जैसे मूल पुरुष
जाति का नाम मंडराव
मेवाती मुसलमान पालसेन
ससनवाल जाट सुवसेन
अहीर खड़गसी
जाट खेमकाण
चकता मुसलमान जामराव
बनिया आण
खोरी सारण
सारणजाट मुड़जी श्रीकृष्ण की भट्टी तक भाटी वंशावली
श्रीकृष्ण नाभ . प्रतिबाहु पद्मानु रिन जाड़ेचा
मुडजाट
नाभ
शालिवाहन
बालंद
चाकेला
सहसराव
भूपात कलूराव अजु भट्टी से जैसल तक की वंशावली
भट्टी ___ मंगलराव
शरणराव
मगलराव
शरणराव
1. राजपूत वंशावली, पृ. 215 2. वही, पृ. 215-216
For Private and Personal Use Only