________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
125
5. लक्ष्मीचंद जी 6. छीतरमल जी 7. रामलाल जी 8. फतहलालजी 9. फूलचंद जी (1971 वर्तमान)
(2) धर्मसिंह जी महाराज की परम्परा धर्मसिंह जी महाराज का सम्प्रदाय वृक्ष निम्नानुसार है
धर्मसिंह जी महाराज
सोय जी
मेघजी
द्वारकादास जी
मोरारजी
नाथजी
जयचंद जी
मोरारजी आर्य
सुन्दर जी
नाथा ऋषि जीवणऋषि प्राभजी ऋषि शंकर जी नानचंद जी भगवान जी खुशाल जी
प्रागजी ऋषि - धर्मसिंह जी के 12वें पाट पर प्रागजी ऋषि विराजमान हुए। आप वीरमगांव के भावसार रणछोड़दास के पुत्र थे। आपकी दीक्षासं 1830 में हुई। आपके 15 शिष्य
थे।
थोमणजी महाराज - थोमणजी कच्छ के प्रधान कार्यकर्ता थे। सोमचंद जी महाराज का उपदेश सुनकर आपने पंच महाव्रत स्वीकार किया। वि.स. 1846 में कृष्ण जी ने आपके पास दीक्षा ली। पूज्य कृष्ण जी के दशवें पट पर धर्मसिंह जी महाराज आचार्य हुए।
कर्मसिंह जी महाराज - आपका जन्म बांकी (कच्छ) में सेठ हेमराज जी के यहाँ वि.सं 1886 में हुआ। आपकी दीक्षा पूज्य पानचंद जी के पास हुई और आप संवत् 1959 में आचार्य बने । आपका स्वर्गवास वि.सं. 1969 को हुआ। आपके बाद क्रमश: ब्रजलाल जी, पूज्य कानजी स्वामी और पूज्य नागचंद जी आचार्य हुए।
For Private and Personal Use Only