________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
(५६)
* नवतश्व *
(२२) सम्यक्त्व जैनसिद्धान्त, देव, गुरु, धर्म मादि जिनोपदिष्ट पदार्थों में सन्देह न करे ।
खंती मद्दव अज्जव, ___ मुत्ती तव संजमे अबोधब्बे । सच्चं सोनं आकिं-,
चणं च बंभं च जइधम्मो ॥२६॥ "इस गाथा में दस प्रकार के यति धर्म का वर्णन है ।
क्षमा, मार्दव, प्रार्जव, मुक्ति (सन्तोष), तप, संयम, सत्य, शौच, अकिञ्चनत्व और ब्रह्मचर्य, ये दस यति के धर्म हैं ॥२६॥
सब प्राणियों पर समान दृष्टि रखने से क्रोध नहीं होता । क्रोधका न होना, 'क्षमा' कहाती है।
अहङ्कारका त्याग, 'मार्दव' कहाता है । कपट न करना, 'आर्जव' कहाता है। लोभ न करना 'मुक्ति' कहोती है । इच्छाका निरोध, 'तप' कहाता है । बाह्य और अभ्यन्तर भेद से बारह प्रकार का तप है।
प्राणातिपातादि (हिंसा आदि ) का त्याग, 'संयम' कहाता है।
For Private And Personal