SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 28
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir (१६) * नवतत्त्व * 9.90. धर्मास्तिकाय, चलन स्वभाव वाला है अर्थात् जैसे मछली के चलने फिरने में जल सहायक है उसी तरह जोव और पुद्गल के सञ्चार में हिलने डुलने में-धर्मास्तिकाय महायक है। अधर्मास्तिकाय स्थिर स्वभाव वाला है अर्थात जैसे वृक्षादि की छाया पक्षियों को विश्रान्ति लेने में-ठहरने में-कारण है उपो तरह जोब और पुद्गन को स्थिर रखने में अधर्मास्तिकाय कारण है ॥ ६ ॥ अवगाहो अागासं, पुग्गल जीवाण पुग्गला चउहा। खंधा देस पएसा, यव्या॥१०॥ अवकाश देना आकाशास्तिकाय का स्वभाव है । जैसे दूध, शकर को अरकाश देता है उसी तरह अाकाशास्तिकाय, जीव और पुद्गलों को अवकाश देता है। पुद्गल के चार भेद ये हैं; 'स्कन्ध, देश, प्रदेश और परमाणु ॥१०॥ __ आकाश के दो भेद हैं, लोकाकाश और अलोकाकाश । जितने आकाश देश में जोव, पुद्गल, धर्मास्तिकाय अधर्मास्तिकाय और काल व्याप्त है, वह लोककाश कहलाता है, और उस से जुदा अलोकाकाश । For Private And Personal
SR No.020500
Book TitleNavtattva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAtmanand Jain Pustak Pracharak Mandal
PublisherAtmanand Jain Pustak Pracharak Mandal
Publication Year1945
Total Pages107
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy