________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
*नवतस्व*
-
-
0
.
अजीव तत्त्व । "अब अजीवतत्त्व का वर्णन करते हुए प्रथम अजीव तत्व के
चौदह भेद कहते हैं।" धम्मा धम्माऽगासा,
तिय तिय भेया तहेव श्रद्धा य । खंधा देस पएसा,
परमाणु अजीव चउदसहा ॥८॥ स्कन्ध, देश और प्रदेश रूप से धर्मास्तिकाय, अधआस्तिकाय और श्राकोशास्तिकाय के तीन तीन भेद हैं, इस लिये तीनों के नव भेद हुए; काल का एक भेद और पुद्गल के चार भेद हैं:-स्कन्ध, देश, प्रदेश और परमाणु। सब मिल कर अजीव के चौदह भेद हुए ॥८॥
स्कन्धः-चतुर्दशरज्ज्वात्मक लोक में पूर्ण जो धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, अआकोशास्तिकाय और पुद्गलास्तिकाय हैं, ये प्रत्येक स्कन्ध' कहलाते हैं। मिले हुए अनन्तपुद्गलपरमाणुओं के छोटे समूह को 'स्कन्ध' कहते हैं।
देशः---स्कन्ध से कुछ कम, अथवा बुद्धिकल्पित स्कन्धभाग को 'देश' कहते हैं।
प्रदेशः-स्कन्ध से अथवा देश से लगा हुआ अति
For Private And Personal