________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
६
www.kobatirth.org
मुंबई के जैन मन्दिर
श्री ओसवाल जैन अतिथि भवन का शिलान्यास (खात मुहूर्त) सोमवार ता. २० -१०-९७ के शुभ दिन हुआ था ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
पाली एवं सिरोही जिले (राज.) के ओसवाल जैन बंधुओ द्वारा राजस्थानी जैन यात्रियों के लिये आधुनिक सुख सुविधाओं से परिपूर्ण श्री क्षेत्रपाल जैन अतिथि भवन का निर्माण होने वाला है । पाँच मंजिल के इस भवन में भोजनशाला, सभागृह एवं अतिथि गृह एवं दो लिफ्टों की भी सुविधा होने वाली है।
'चर्नीरोड - चौपाटी
(१०)
श्री कल्याण पार्श्वनाथ भगवान सामरणबद्ध जिनालय ३५ सी फेस, चौपाटी, चर्नी रोड, मुंबई - ४०० ००७.
टे. फोन : ३६१ ३३५५ शैलेश झवेरी, ३६९५७ ३० नरेन्द्र मलबारी, ३६१ ०२५६ हिमांशु कोठारी विशेष :- यह मन्दिर मुंबई की लोकप्रिय चौपाटी के सामने आया है। जिसकी प्रथम प्रतिष्ठा वि.सं. १९९८ मगसर सुद - १० को परम पूज्य आ. चंद्रसागरसूरीश्वरजी म. ( उस समय मुनिराज ) की शुभ मिश्रा में हुई थी। वि. सं. २०१२ में परम पूज्य विज्ञानसूरि एवं कस्तूरसूरि म. की शुभ निश्रा में महावीर एवं आदीश्वर प्रभु की स्थापना हुई थी । यहाँ वि.सं. २०१३-१४-१६-१७ -१८ में पर्युषण आराधना हेतु पधारे हुए पू. आ. श्री मोहन - प्रताप-धर्मसूरीश्वर समुदाय के प. पूज्य व्या. सा. न्या. तीर्थ आ. श्री विजय सूर्योदयसूरीश्वरजी ( उस समय मुनिराज ) की पुण्य प्रेरणा से एवं उनकी निश्रा में जैन उपाश्रय, प्रवचन खण्ड और प्रथम मंजील पर स्वध्याय खण्ड का निर्माण हुआ था। प्रवचन खण्ड का आदेश श्री कान्तिलाल सी. परीखने आ. श्री सूर्योदयसूरीश्वरजी की प्रेरणा से लिया था । वि. सं. २०२३ का वैशाख सुद - १० को परम पूज्य युगदिवाकर आ. श्री विजय धर्मसूरीश्वरजी म.सा. आदि की शुभ निश्रा में उपर के गर्भगृहमें श्री धर्मनाथ प्रभु की तथा वि. सं. २०३५ का माह सुद - ७ को श्री वासुपूज्य स्वामी की प्रतिष्ठा आ. वि. चंद्रोदयसूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवंतो की शुभ निश्रा में हुई थी ।
यहाँ आरस के कुल ७ प्रतिमाजी, पंचधातु के ९ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी ४ एवं १ अष्टमंगल के अलावा आरस मे रचाये गये श्री गौतम स्वामी व श्री सिद्धचक्रजी यंत्र भी शोभायमान है। आरस में खुदाई कर शत्रुंजय पट की रचना भी दर्शनीय है ।
(११)
यहाँ उपासरा, पाठशाला, श्री कल्याण पार्श्वनाथ महिला मंडल तथा ओलीयो में आयंबील करने की भी व्यवस्था हैं
I
श्री सहस्रफणा पार्श्वनाथ भगवान भव्य शिखरबंदी जिनालय पहली बाबुलनाथ क्रॉस लेन, बाबुलनाथ मंदिर के सामने, चौपाटी, मुंबई - ४००००७.
टे. फोन : ऑफिस - ३६८ ३९ ४२, पंकजभाई मोतीलाल - ३६३ ७३ ७६
For Private and Personal Use Only