________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
चर्चगेट से विरार-पश्चिम रेल्वे
चर्चगेट - मरीन ड्राइव
__ श्री अजितनाथ भगवान गृह मन्दिर कु. जेठी. टी. सिपाही मलानी मार्ग, स्नेह सदन, ५वा माला, इरोज सिनेमा के पीछे, चर्चगेट, मुंबई - ४०० ०२०.
टे. फोन : २८२ २२ ८४ श्री सुरेशभाई वकील विशेष :- श्रीमान श्रेष्ठीवर्य श्री के. बी. वकीलने अपने निवास स्थान पर लगभग ७० वर्ष पहले श्रावण सुद - १३ को इस गृह मन्दिर की स्थापना की थी। ___ यहाँ पंचधातु की ४ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी २, एक आरस की पार्श्वनाथ प्रभु की एवं एक पार्श्वनाथ प्रभु की मंगल मूर्ति भी बिराजमान हैं।
(२)
श्री महावीर स्वामी भगवान गृह मन्दिर मरीन ड्राईव (नेताजी सुभाष रोड) डी रोड, जयन्त महल कम्पाउन्ड में,
चर्चगेट, मुंबई - ४०० ०२०. टे. फोन : २८१६९ २८ रमणलाल नगीनदास, २८१ ४२ ९५ हेमचंद मोतीचंद झव्हेरी
विशेष:- इस गृह मन्दिरजी की स्थापना २६ जनवरी १९५१ को प. पू. युग दिवाकर आचार्य भगवन्त श्री विजय धर्मसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणासे सेठ रमणलाल नगीनदास परिख द्वारा हुई थी। आरस के बनाये आसन पर पंचधातु की ६ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी २, अष्टमंगल २ के अलावा श्री शत्रुजय तीर्थ व सम्मेतशिखर तीर्थ के आरस पट दर्शनीय हैं।
यहाँ श्री महावीर महिला मण्डल पूजा-भावना में अग्रणीय हैं।
श्री पार्श्वनाथ भगवान गृह मन्दिर
७७ एफ रोड - पाटण जैन मंडल मार्ग, मरीन ड्राईव, नेताजी सुभाष रोड, चर्चगेट, मुंबई - ४०० ०२०. टे. फोन : महेन्द्रभाई - २८१५९ ४४, २८१ १०५५, चन्द्रकान्तभाई - २८१ ११९२
विशेष :- यह मन्दिर श्री मरीन ड्राईव जैन आराधक ट्रस्ट द्वारा संचालित हैं। जिसकी स्थापना वि.सं. २००४ का फागुण वद - ४ को परम पूज्य आ. श्री विजय भक्तिसूरीश्वरजी म. साहेब के
For Private and Personal Use Only