________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
(२४) १००८ श्री आदिनाथ बाहुबली दिगम्बर जैन मन्दिर
मण्डपेश्वर रोड (सरदार वल्लभभाई पटेल रोड)
बोरीवली (प.), मुंबई - ९२. टेलिफोन नं.:- (ओ.) ८९३ २२ ७९, ८९३ ५५ ७२, ४९३ ०३ १० (घर) - चंदुलालजी
विशेष :- मन्दिरजी में नीचे के मूल गंभारे में पाषाण की मूलनायक सहित ३ बडी प्रतिमाजी एक छोटी तथा पंचधातु की १४ प्रतिमाजी सुशोभित है। जिनालय में २ काउस्सग्ग प्रतिमाजी भरत बाहुबली की भी सुशोभित हैं। नीचे दिवारो पर अनेक तीर्थ दर्शनीय हैं । उपरी मंजील पर पाषाण की ३ प्रतिमाजी श्री अनंतनाथजी, श्री महावीर स्वामी एवं श्री नेमिनाथ प्रभु की तथा पंचधातु की ३ प्रतिमाजी बिराजमान हैं। उपर का गंभारा पुरा कांच की डिझाइनो से बनाये तीर्थ दर्शन से सुशोभित हैं। इस मन्दिरजी की स्थापना मई १९७२ को हुई थी।
___ मन्दिरजी के बाहर की ओर चारित्र चक्रवर्ती धर्मसाम्राज्य नायक १०८ आचार्य श्री शान्तिसागरजी म. की मूर्ति स्व. शा. हिराचन्द तलकचन्द शाह एवं धर्म पत्नी जिऊबाई शाह फलटण निवासी की पुण्य स्मृति में सरदार चन्दुलाल हिराचन्द शाह एवं उनकी धर्मपत्नी सौ. जिनमती बहन एवं सुपुत्र अमोल, मिलिन्द, डॉ. अभ्युदय शाह हाल वरली निवासी ने तारीख ७ फरवरी १९९० बुधवार को प्रतिष्ठित
की हैं। स्व. मोदी चुनीलाल मोहनलाल हस्ते आमथीबेन चुनीलाल तथा कीर्तिभाई सावन्त गुजरात (हाल बोरिवली) वालोने मूर्ति भराई हैं।
आचार्य शान्ति सागर चौक बोरिवली (प.) के सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग, खोडावाला मार्ग, गांजावाला मार्ग के बीच सर्कल का नाम आचार्य शान्ति सागर चौक सुशोभित हैं।
(२५) श्री शान्तिनाथ भगवान दिगम्बर जैन चैत्यालय गांजावाला एपार्टमेन्ट, ३ रा माला १/3/७ गांजावाला लेन, सरदार वल्लभभाई पटेल रोड,
बोरीवली (प.), मुंबई - ४०० ०९२.
टेलिफोन नं. :- ८९३ ७२ ७३ अभयकुमारजी विशेष :- सेठ श्री अभयकुमारजी तनसुखलालजी जैन काला परिवारवालो ने ६० वर्ष की प्राचीन प्रतिमाजी स्थापित की थी।
For Private and Personal Use Only