________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२९२
मुंबई के जैन मन्दिर
विशेष :- कच्छ कोटडी महादेवपुरीवाला स्व. जयेशभाई मोनजीभाई शाह के स्मरणार्थे यह धर्मभूमि श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ डोंबीवली (पूर्व) को अर्पण की गई थी वि. सं. २०४५ का आसौ सुदि १०, मंगलवार, तारीख १०-१०-८९ को । यहाँ के मन्दिरजी की चल प्रतिष्ठा वि. सं. २०४७ का मगसर वदि ५, गुरुवार, ता. ६-१२-९० को हुई थी।
यहाँ मूलनायक श्री नमिनाथजी तथा आजु बाजु में श्री पार्श्वनाथजी, श्री आदिनाथजी प्रभु की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की ३ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - ३ अष्टमंगल - २ बिराजमान हैं।
यहाँ उपाश्रय, नियमित वर्धमान तप आयंबिल शाला चालु हैं, पाठशाला के अलावा श्री डोंबीवली जैन महिला मंडल, श्री नमिनाथ सामायिक मंडल, श्री वर्धमान मित्र मंडल आदि अपने सत्कार्यो में अग्रसर हैं।
(४४७) श्री वासुपूज्यस्वामी भगवान गृह मन्दिर १०२ नीशीगंथ पहला माला, टाटा लेन रोड, कस्तूरी प्लाझा के पीछे, मानपाडा रोड,
डोंबीवली (पूर्व), जि. - थाणा (महाराष्ट्र).
टे. फो.:- ९११ - ४५२५३१, ४५६ ५२३ - अशोकभाई विशेष :- इस गृह मन्दिर के संस्थापक एवं संचालक सेठ श्री संघवी अमुलखराय परमाणंददास एवं अ. सौ. श्रीमती कांताबेन अमुलखराय संघवी आदि परिवारवाले हैं। परम पूज्य भुवन - भानुसूरि म. के समुदाय के परम पूज्य आ. श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. की शुभ निश्रा में शाहपुर नगर में अंजनशलाका की हुई श्री वासुपूज्य स्वामीजी की प्रतिमाजी की चल प्रतिष्ठा आपश्री की निश्रा में वि. सं २०५४ का चैत्र वदि १०, बुधवार, तारीख २२-४-९८ को हुई थी। आपके गृह मन्दिर में मूलनायक श्री वासुपूज्य स्वामी की पंचधातु की एक प्रतिमाजी परिकर के साथ तथा एक सिद्धचक्रजी बिराजमान
(४४८)
श्री सुविधिनाथ भगवान गृह मन्दिर ए-वन सेवा धाम बिल्डींग, ग्राउन्ड फ्लोर, श्रीपाल नगर, ३ क्रॉस राजाजी रोड, दत्तमंदिर के
बाजू में, डोंबीवली (पूर्व), जि. थाणा, (महाराष्ट्र). टेलिफोन :- ९११ - ४४३ ३४६ - चंदुभाई, मोबाईल - ९८२०१५ ४३५५ - शरदभाई विशेष :- सर्व प्रथम वि. सं. २०४४ में श्रीपाल नगर में श्वेताम्बर मूर्तिपूजक घोघारी जैन संघ
For Private and Personal Use Only