________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२६८
मुंबई के जैन मन्दिर
पद्मावती देवी, लक्ष्मीदेवी, महाकाली देवी एवं आचार्य श्री गुणसागरसूरीश्वरजी म. की प्रतिमाजी भी बिराजमान हैं।
यहाँ उपाश्रय, श्री आदिनाथ महिला मण्डल, श्री आदिनाथ जैन युवक मण्डल की व्यवस्था हैं।
(४०६)
श्री अजितनाथ भगवान गृह मन्दिर राम मारुती रोड-१, क्रॉस लेन, नवपाडा, गोखले रोड,
थाणा-४००६०२. (महाराष्ट्र) टे. फोन : (ओ.) - ५४००० १९, ५३४ १६ ६८ - बचुभाई विशेष :- श्री थाणा कच्छी ओसवाल देशवासी जैन संघ द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस गृह मन्दिर में स्व. मुरजी हीरजी नागडा तथा स्व. वालबाई मुरजी नागडा के स्मरणार्थ चि. सुंदरजी तथा देवचन्द मुरजी कच्छ सणोसरावाला ने अपना सहयोग दिया हैं।
परम पूज्य अंचलगच्छाधिपति आ. श्री गुणसागरसूरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा से वि.सं. २०३७ का श्रावण वदि १२ को भगवान का प्रवेश हुआ था।
यहाँ मूलनायक श्री अजितनाथ प्रभु की पाषाण की १ प्रतिमाजी, पंचधातु की ५ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी-३, अष्टमंगल-२, तांबे के २ यंत्र, श्री महावीर प्रभु तथा श्री लक्ष्मीदेवी के दो चाँदी के सिक्के सुशोभित हैं । यहाँ उपाश्रय, श्री गुण बाल जैन धार्मिक शिक्षण पाठशाला, श्री अजितनाथ महिला मण्डल एवं श्री अजित जैन युवक मण्डल की व्यवस्था हैं ।
(४०७) श्री चन्द्रप्रभ स्वामी भगवान भव्य शिखर बंदी जिनालय
आराधना टॉकिज के सामने, पायपखाडी, नौपाडा,
थाणा-४०० ६०२. (महाराष्ट्र) टे. फोन : ५४० ४४ ६६ - ऑफिस - ५३६ ६३ ६६ - रजनीकांतभाई विशेष :- श्री थाणा अंचलगच्छ जैन संघ द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस जिनालय को परम पूज्य अचलगच्छाधिपति आचार्य श्री गुणसागरसूरीश्वरजी म. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री सर्वोदय सागरजी म. की मंगल प्रेरणा से श्री चैतन्यभाई नन्दलाल पारेख तथा विनायकभाई कल्याणजी शाह (सोहम बिल्डर्स) ने अपने खर्च से बनवाकर परम पूज्य आ. भगवंत श्री गुणसागर सूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में वि.सं. २०४३ का मगसर वदि ४, ता. १९-१२-८६ को प्रतिष्ठा करवा कर थाणा अंचलगच्छ जैन संघ को अर्पण किया है। यहाँ पाषाण की १० प्रतिमाजी, पंचधातु की ६ प्रतिमाजी,
For Private and Personal Use Only