________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२६०
मुंबई के जैन मन्दिर
मण्डल, एवं पद्मप्रभ सामायिक मण्डल की व्यवस्था है।
(३९२)
श्री नेमिनाथ भगवान गृह मन्दिर गोवर्धन नगर, ८ अनु एपार्टमेन्ट ग्राउन्ड फ्लोर, लालबहादुर शास्त्री मार्ग, मुलुण्ड (प.), मुंबई-४०० ०८०.
टे. फोन : दिलीपभाई - ५६७ २१ ९३, रजनीभाई - ५६४ २२ ७८ विशेष :- श्री मुलुण्ड गोवर्धन श्वेताम्बर तपगच्छ मूर्तिपूजक जैन संघ द्वारा इस गृह मन्दिर की चल प्रतिष्ठा परमपूज्य सिद्धान्तमहोदधि आ. श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म. के पट्टधर आ. श्री विजय रामचन्द्रसूरीश्वरजी म. के समुदाय के आचार्य भगवन्त श्री विजयललितशेखरसूरीश्वरजी म., आ. भगवंत श्री विजय राजशेखरसूरीश्वरजी म., आ भगवंत श्री विजय वीरशेखरसूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में पाँच दिवसीय महोत्सव के साथ वि.सं. २०५२ का जेठ सुदि ३, सोमवार, ता. २०५-१९९६ को हुई थी।
यहाँ श्यामवर्णीय मूलनायक श्री नेमिनाथ भगवान तथा श्वेत आरस की श्री पार्श्वनाथ एवं श्री महावीर प्रभु की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की ३ प्रतिमाजी, ३ सिद्धचक्रजी, अष्टमंगल - १ एवं ताँबे का एक यंत्र भी बिराजमान है।
यहाँ के विभाग में श्री महावीर जैन मित्र मण्डल एवं श्री महावीर मण्डल भक्ति भावना में अग्रसर है।
(३९३)
श्री आदीश्वर भगवान गृह मन्दिर साफल्य बिल्डिंग के कम्पाउण्ड में, ग्राउण्ड फ्लोर, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रोड, मुलुण्ड (प.) मुम्बई-४०० ०८०.
टे. फोन : ५६१ ४३ १२ - अरणीकभाई विशेष :- इस गृह मन्दिर का निर्माण महुवा (सौराष्ट्र) के निवासी श्रीमान सेठ श्री दलीचन्द हिराचन्द तथा सेठ श्री अमृतलाल नानचन्दने किया है।
परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री विजय भुवनभानुसूरीश्वरजी म. के समुदाय के आचार्य विजय हेमचन्द्रसूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवन्तो की पावन निश्रा में वि.सं. २०४६ का वैशाख सुदि-२ को प्रतिष्ठा हुई थी। यहाँ मूलनायक श्री आदीश्वर प्रभु तथा आजू बाजू में श्री श्रेयांसनाथ प्रभु तथा श्री नमिनाथ प्रभु की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की १ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी-१ सुशोभित हैं।
For Private and Personal Use Only