________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
26
मुंबई के जैन मन्दिर
-
-
मुख्य मंत्री राजस्थान जयपुर • 2 SEP 1996
सन्देश
मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि श्री ज्ञान प्रचारक मण्डल एवं पुस्तकालय, बम्बई द्वारा “बम्बई के जैन मंदिर पुस्तक का प्रकाशन किया जा रहा है ।
भारतीय मंदिर स्थापत्य में जैन मंदिरों की अपनी सौली है तथा इससे भारतीय मंदिर शिल्पागार समृद्र हुआ है । आवश्यकता इस बात की है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के उपलब्ध शिल्पधामों को प्रकाशमान किया जाय, इस दृष्टि से प्रकाश्य पुस्तक सामयिक है।
मुझे विश्वास है कि प्रकाशन की सामग्री बम्बई के जैन देवालयों एवं शिल्प विधान का ज्ञान कराने वाली होगी।
___मैं पुस्तक के लेखक श्री भंवरलाल एमजन को इसके लिए बधाई देते हुए प्रकाशन की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
मिरोंसिंह शेखावत।
For Private and Personal Use Only