________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
१७४
www.kobatirth.org
मुंबई के जैन मन्दिर
यहाँ नूतन वर्धमान तप आयंबिल शाला, श्री संभवजिन आराधक मण्डल, राजस्थान महिला मण्डल, संभवनाथ महिला मंडल, कबुतरो को दाने डालने का अच्छा संचालन हैं । श्री संभवनाथ जैन लायब्रेरी तथा शा. भबुतमलजी वरदीचंदजी बांकलीवाला संचालित जैन पाठशाला चालु हैं।
(२८१)
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्री मुनिसुव्रत स्वामी भगवान गृह मन्दिर कंचन विला, कम्पाउण्ड में, श्री संभवनाथ जिनालय के आगे रेल्वे स्टेशन के नजदीक, विरार- ४०१३०३ जि. थाणा (महाराष्ट्र) टेलिफोन - ९१२-५८ २४ १७ - नटवरलालभाई
विशेष :- इस गृह मन्दिर को श्रीमती कंचनबेन नटवरलाल फरिया परिवारवालो ने बनाकर स्थापना की हैं।
परम पूज्य नंदीसेन सागरजी महाराज साहेबजी की पावन निश्रा में वि.सं. २०३८ का वैशाख सुदि १३ को चल प्रतिष्ठा हुई थी ।
यहाँ आरस की १ प्रतिमाजी, पंचधातु की २ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १ एवं अष्टमंगल - १ सुशोभित हैं।
(२८२)
श्री आदिनाथ भगवान शिखरबंदी जिनालय
शीतल नगर, कम्पाउण्ड में, आगाशी रोड, स्टे. विरार, जि. थाणा, ( महाराष्ट्र ) टेलिफोन - ९१२-५८ २०७४ भँवरजी, मोहनजी
विशेष :- सिद्धान्त महोदधि आचार्य भगवन्त विजय प्रेम सूरीश्वरजी म. के पट्टधर आ. विजय रामचन्द्र सूरीश्वरजी म. के समुदाय के आ. विजय श्री मुक्तिचन्द्र सूरीश्वरजी म., पंन्यासजी श्री अमरगुप्त विजयजी म. की पावन निश्रा में वि.सं. २०४५ का माह सुदि १०, ता. १५-२-८९, बुधवार भव्य प्रतिष्ठा हुई थी ।
यहां मूलनायक श्री आदिनाथ प्रभु तथा आजू बाजू में श्री मुनिसुव्रत स्वामी, श्री शान्तिनाथजी सहित पाषाण की ५ प्रतिमाजी, पंचधातु की ५ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - ३ एवं अष्टमंगल - १ बिराजमान हैं ।
इस जिनालय के संस्थापक एवं संचालक श्री मोहनलाल अजयराज मेहता रीलिजियस ट्रस्ट हैं।
आराधना भवन उपाश्रय
श्री हरि एपार्टमेन्ट, सुमन कॉम्पलेक्ष आगाशी रोड, स्टे. विरार जि. थाणा, महाराष्ट्र-४०१ ३०३
विशेष :- श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ आराधना भवन में पू. आ. श्री वीर शेखर सूरीश्वरजी जैन ज्ञान भण्डार ट्रस्ट का उद्घाटन आ. विजय प्रेमसूरीश्वरजी म. के समुदाय के आ. श्री
For Private and Personal Use Only