________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
१५१
विशेष :- श्री अरिहंत जैन आराधक ट्रस्ट संचालित श्री महावीर स्वामी जैन मन्दिरजी की चल प्रतिष्ठा परम पूज्य आ. विजय भद्रंकर सूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में वि.सं. २०४६ का माह सुद-५ को हुई थी।
यहाँ पाषाण की महावीर स्वामी प्रभु की एक प्रतिमाजी, पंचधातु की २ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी२ सुशोभित हैं।
(२४५)
श्री सुमतिनाथ भगवान गृह मन्दिर सिद्धि विनायक नगर, रावलपाडा, एस.एन. डुबे मार्ग, B-4, मीनी नगर,
दहिसर (पूर्व), मुंबई-४०० ०६८. टे. फोन : रतिलालभाई - ८९१ ३१ ९८, वसंतभाई-८९२ १८९५ विशेष :- श्री रावलपाडा अचलगच्छ जैन संघ द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस गृह मन्दिर की चल प्रतिष्ठा परम पूज्य आचार्य श्री अचलगच्छाधिपति गुणसागर सूरीश्वरजी म. के समुदाय के आचार्य श्री कलाप्रभसागर सूरीश्वरजी म. की पावन निश्रामें वि.सं. २०५१, ता. १२-१२-९४ हुई थी। यहाँ पाषाण की एक प्रतिमाजी, पंचधातु की ३ प्रतिमाजी सिद्धचक्रजी - ३ तथा अष्टमंगल - १ सुशोभित हैं।
यहाँ सेठ श्री टोकरशी सवराज कुरीया तथा सेठ श्री हरशी भगुभाई शाह जैन उपाश्रय, श्री अनंतगुण महिला-मंडल की व्यवस्था हैं।
(२४६) श्री शान्तिनाथ भगवान भव्य शिखरबंदी जिनालय N.L. कॉम्पलेक्ष, आनन्द नगर, दहीसर (पूर्व), मुंबई-४०० ०६८.
टे. फोन : ३६९ २२ ०४ - वेणीलालभाई विशेष :- श्री आत्म-कमल-दान-प्रेम-भुवनभानु सूरीश्वरजी म. के पट्टधर आचार्य विजय जयघोष सूरीश्वरजी म. के आशीर्वाद से सेठ श्री वेणीलाल ठाकोरदास जरीवाला तरफ से निर्माण होनेवाला शिखरबंदी जिनालय का खात मुहुर्त २०५२ का जेठ सुदी-९ सोमवार ता. २७-५-९६ को प्रात:काल ७.२० मिनट पर तथा शिला स्थापना विजय मुहुर्त में १२.३९ मिनट पर परम पूज्य आचार्य श्री के शिष्य रत्न पू. मुनिराज श्री नेत्रानंद विजयजी तथा पूज्य मुनिराज श्री उदयचन्द्र विजयजी म. की निश्रा में सम्पन्न हुई थी।
For Private and Personal Use Only