________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१४४
मुंबई के जैन मन्दिर
यहाँ मूलनायक संभवनाथ प्रभु सहित पंच धातु की २ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी २ तथा अष्टमंगल १ शोभायमान हैं।
(२३३)
श्री महावीर स्वामी भगवान गृह मन्दिर नेन्सी कॉलिनी, कृष्णा नगर रोड, २९३ लास्ट बस स्टोप
बोरिवली (पूर्व), मुंबई - ४०० ०६६. टे. फोन : ८९२ १७८३ - दासकाका, ८९३ ६७ ४७ अश्विनभाई विशेष :- नेन्सी कोलोनी वर्धमान जैन संघ द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस गृह मन्दिर का लाभ परम पूज्य आचार्य विजय भुवनभानु सूरीश्वरजी म. की शुभ प्रेरणा से तथा तीनो प्रतिमाजी भराने का और प्रतिष्ठा करने का मुख्य लाभ मुनि श्री कल्याणविजयजी म. की शुभ प्रेरणा से सेदरडा निवासी वाडीलाल उत्तमचन्द दोशी मातुश्री समजुबेन, सभद्राबेन आदि परिवारवालोने लिया हैं।
___ वीर संवत २५२० वि.सं. २०५० का माह वद ५ बुधवार तारीख २-३-९४ को चल प्रतिष्ठा हुई थी।
यहाँ मूलनायक श्री महावीर स्वामी तथा आजूबाजू में श्री वासुपूज्य स्वामी एवं श्री सीमन्धर स्वामी की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंच धातु की २ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी २ तथा गौतम स्वामी श्री मणिभद्रवीर तथा यक्ष-यक्षिणी की प्रतिमाजी भी बिराजमान हैं।
(२३४)
श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान गृह मन्दिर ए-३०१, श्रद्धा, तीसरा माला, आशा नगर, बोरिवली (पूर्व), मुंबई - ४०० ०६६.
टे. फोन : ८०२ ०९ ७२ - नवीनभाई विशेष :- श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ आशानगर, बोरिवली पूर्व द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस गृह मन्दिर की चल प्रतिष्ठा पूज्य पाद वर्धमान तपोनिधि श्री भुवनभानु सूरीश्वरजी म. के शिष्य वर्धमान तप शत ओली समाराधक पूज्य पाद पंन्यास प्रवर श्री विमलसेन विजयजी म. साहेब तथा पूज्य पंन्यास प्रवर श्री रत्नसुन्दरविजयजी म. की पावन निश्रा में वि.सं. २०५१ का श्रावण वद १० तारीख २०-८-९५ रविवार को हुई थी।
प्रतिष्ठा का लाभ लेनेवाले श्रीमान सेठ श्री नवीनचन्द्र केशवलाल परिवारवाले थे। ।
यहाँ के गृह मन्दिर में मूलनायक श्री वासुपूज्य स्वामो की एक प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी एक तथा अष्टमंगल एक शोभायमान हैं।
For Private and Personal Use Only