________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
११४
मुंबई के जैन मन्दिर
(१८५)
श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान गृह मन्दिर प्रीति एपार्टमेन्ट नं. १४, दूसरा माला, खाण्डवाला गली, मेन दफतरी रोड,
मलाड (पूर्व), मुंबई - ४०० ०९७.
टे. फोन : ८८९१८८९ विशेष :- इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक श्रीमान शेठ श्री भूपेन्द्रकुमार मफतलाल शाह हैं।
परम पूज्य आ. विजय भुवन भानु सूरीश्वरजी म. के समुदाय के मुनिराज श्री जगवल्लभ विजयजी म. की पावन निश्रा मे वि. सं. २०४३ का जेठ वद ६ ता. १७-६-८६ को चल प्रतिष्ठा हुई थी।
यहाँ पंच धातु के श्री वासुपूज्य स्वामीजी की एक प्रतिमाजी तथा एक सिद्धचक्रजी हैं।
(१८६) श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान गृह मन्दिर रीजन्सी बिल्डिंग के पास, संगीता सिनेमा के सामने, दत्त मन्दिर रोड,
मलाड (पूर्व), मुंबई - ४०० ०९७.
टे. फोन : हेड ओफिस - ८८३ ०० ९६ विशेष :- इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक श्री हीरसूरीश्वरजी जगद्गुरू श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ हैं।
परम पूज्य आचार्य भगवंत विजय भुवन भानु सूरीश्वरजी महाराज के समुदाय के आचार्य विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में वि. संवत २०४७ का माह सुद १३ को चल प्रतिष्ठा हुई थी ।
___ इस गृह मन्दिर में मूलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु की पाषाण की एक प्रतिमाजी तथा धातु की एक प्रतिमाजी व एक सिद्धचक्रजी हैं।
कलात्मक ढंग से काँच के बनाये गये छत तथा दिवारो पर पार्श्वनाथ प्रभु के दसो भव के द्दश्य तथा श्री शत्रुजय तीर्थ, श्री सम्मेत शिखरजी तीर्थ, श्री राणकपुर तीर्थ, श्री पावापुरी तीर्थ - जलमन्दिर एवं सभी कांचो के रचाये चित्र शोभायमान हो रहे हैं।
(१८७)
श्री सुमतिनाथ भगवान गृह मन्दिर रीजेन्सी, ५०४ पाँचवा माला, संगीता सिनेमा के सामने, दत्तमंदिर रोड,
__ मलाड (पूर्व), मुंबई - ४०० ०९७.
टे. फोन : ८८९५० २८ अरविंदभाई विशेष :- श्रीमान श्रेष्ठिवर्य श्री अरविंदभाई केशवलाल शाह परिवार वालो ने नूतन गृह मन्दिर का निर्माण अपने निवास स्थान पर किया है।
For Private and Personal Use Only