________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
मुंबई के जैन मन्दिर
विशेष :- श्री हीर सूरीश्वरजी जगद्गुरु श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक हैं।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
परम पूज्य आचार्य विजय भुवन भानु सूरीश्वरजी म. के समुदाय के आचार्य विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. आदि की पावन निश्रा में वि. सं. २०५१ का माह सुद १२ को चल प्रतिष्ठा हुई थी। यहाँ मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान की पाषाण की १ प्रतिमाजी, पंच धातु की शान्तिनाथ भगवान की एक प्रतिमाजी तथा सिद्धचक्रजी १ सुशोभित हैं ।
(१८३)
श्री संभवनाथ भगवान गृह मन्दिर
३१, वसंत विजय महल कम्पाउन्ड में, पुष्पा पार्क रोड नं. २, मेन दफ्तरी रोड, मलाड (पूर्व), मुंबई - ४०००९७.
टे. फोन : ८८८ ३५ ८५ प्रकाशभाई, ८८९ २२९० नरेन्द्रभाई
विशेष :- श्री पुष्पापार्क श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस गृह मन्दिर में अ. सौ. सविताबेन मणिलाल दोशी परिवार द्वारा प्रतिमाजी की चल प्रतिष्ठा आचार्य विजय भुवन भानु सूरीश्वरजी म. के समुदाय के आ. विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में वि. सं. २०४९ का फागुन वद ५ ता. १९ - ३-९३ को हुई थी ।
(१८४)
११३
यहाँ मूलनायक श्री संभवनाथ प्रभु की पाषाण की १ प्रतिमाजी तथा पंच धातु की २ प्रतिमाजी एवं सिद्धचक्रजी - २ बिराजमान हैं ।
डिसा - राजपुर निवासी सेठ श्री मणिलाल हंसराजभाई दोशी आराधना भवन तथा जैन पाठशाला की व्यवस्था हैं ।
श्री आदीश्वर भगवान गृह मन्दिर
७- अ विंग, पहला माला, सुनंदा एपार्टमेन्ट, सुभाष लेन, मेन दफ्तरी रोड, मलाड (पूर्व), मुंबई - ४०० ०९७.
टे. फोन : ओफिस - ८८३६३८०
विशेष :इस गृहमन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक श्रीमान सेठ श्री शेवन्तीलाल खुशालचन्द शाह हैं । आप श्री के गृह मन्दिरजी की चल प्रतिष्ठा सिद्धान्त महोदधि आ. विजय प्रेमसूरीश्वरजी म. के समुदाय के आ. विजय वीर शेखर सूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में २०५२ का वैशाख सुद६ को हुई थी ।
For Private and Personal Use Only
यहाँ पंच धातु के सात इंची आदीश्वरजी प्रभु की एक प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १ एवं अष्टमंगल - १ बिराजमान हैं।