________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१०४
मुंबई के जैन मन्दिर
आरस की ३ प्रतिमाजी, तथा पंचधातु की २ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १ बिराजमान हैं। यहाँ श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ महिला मंडल, श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ सामायिक मंडल तथा भक्ति संस्कार केन्द्र एवं उपासरा की व्यवस्था हैं। संघ द्वारा चैत्र मास और आसो मास में ओली भी कराई जाती हैं।
(१६५) . श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान गृह मन्दिर
मालवणी कॉलिनी, रोड नं. ७, मार्वे रोड, मलाड (प.), मुंबई - ४०० ०१५.
टे. फोन : ८८९ १७ १६ - केवलचन्दजी, ८८२ ०५ ८७ - लक्ष्मीचन्दजी विशेष :- इस गृह मन्दिरजी का संचालन श्री राजस्थान श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ द्वारा हो रहा है। जिसकी चल प्रतिष्ठा परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री मोहन - प्रताप - धर्मसूरीश्वरजी म. की शुभ प्रेरणा से उनके परिवारके शतावधानी गणिवर्य श्री जयानन्द विजयजी म. की शुभ निश्रा में वि. सं. २०३२, फागुण सुद १० गुरूवार ता. ११-३-७६ को खूब ठाठ - माठ से हुई थी।
___ यहाँ प. पू. युग दिवाकर आचार्यदेव श्री विजय धर्मसूरीश्वरजी म. सा. के आदेश से चेम्बुर तीर्थ से प्राप्त पाषाण के ३ प्रतिमाजी, पंचधातु के १ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १, अष्टमंगल - १ सुशोभित हैं।
उपासरा एवं पाठशाला की व्यवस्था हैं। श्री वासुपूज्य युवक मंडल भी हैं।
(१६६)
श्री पार्श्वनाथ भगवान गृह मन्दिर पालरेचा भवन, लादीवाला बिल्डींग, पहला माला मालवणी चर्च के पास, एसलवर्ड रोड की तरफ, मलाड (प.), मुंबई - ४०० ०१५.
टे. फोन : ८०८०० ९७ - भरतजी विशेष :- यहाँ के गृह मन्दिरजी के व्यवस्थापक एवं संचालक स्व. श्रीमान हमीरमलजी माणेकचन्दजी पालरेचा सादडी (राणकपुर) राजस्थान निवासी थे । वर्तमान में उनके सुपुत्र श्री भरतकुमारजी श्री गजराजजी एवं श्री अमृतलालजी मंदिरजी का संचालन कर रहे हैं।
परम पूज्य आचार्य भगवन्त विजय अमृत सूरीश्वरजी म. के समुदाय के आ. विजय जिनेन्द्रसूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवन्तो की शुभ निश्रा में वि. सं. २०४६ का फागुण वद ६ ता. १७-३-१९९० शुक्रवार को चल प्रतिष्ठा हुई थी।
डोलिया - गुजरात में अंजन शलाका की हुई प्रतिमाजी यहाँ बिराजमान हैं।
(१६७)
श्री महावीर स्वामी भगवान गृह मन्दिर विजया भवन कम्पाउन्ड में, रायपाडा, बाबुलिन कॉम्प्लेक्ष, दादीशेठ रोड,
स्वामी विवेकानंद रोड, मलाड (प.), मुंबई - ४०० ०६४. टे. फोन : ८८९ ४८१० - रमेशभाई, ८८२ ३९१४ - प्राणलालभाई
For Private and Personal Use Only