________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५२
मुंबई के जैन मन्दिर
(८६)
श्री महावीर स्वामी भगवान गृह मन्दिर पालन सोजपार बिल्डींग, पहला माला, ए. बिल्डींग, दादर ज्ञान मन्दिर रोड के बाजूमें,
एस. के. बोले मार्ग, दादर (प.), मुंबई - ४०० ०२८.
टे. फोन : (ओ.) ४३१ ४३ ८२, श्रीपतभाई - ४२२ ४६५० विशेष :- इस मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक श्री आराधना भवन जैन संघ हैं । दामजी पदमजी शाह स्थापित इस गृह मन्दिर में मूलनायक आरस की एक प्रतिमाजी, पंच धातु की ३ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १ तथा दिवार पर श्री शत्रुजय, श्री सम्मेतशिखर, श्री गिरनार, शत्रुजय, मूलनायक श्री आदिनाथ, श्री गौतमस्वामी, वीर देशना आदि कांच पर बनाये तीर्थ व परमात्मा सुशोभित हैं।
इस गृह मन्दिरजी की स्थापना वि.सं. २०५१ का माह वद ४ को परम पूज्य आ. विजय भुवन भानुसूरीश्वरजी म. समुदाय के आ.भगवंत श्री विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. पन्यासजी श्री चंद्रशेखरविजयजी म. की पावन निश्रा में हुई थी।
पालन सोजपार बिल्डींग के ही दूसरे माले पर दामजी पदमशी जैन पाठशाला - श्री आराधना भवन जैन संघ संचालित चल रही है। इस पाठशाला से शिक्षण ग्रहण कर ५० से अधिक विद्यार्थीयोने संयम मार्ग अपनाया है।
श्री दादर आराधना भवन जैन पौषध शाला ट्रस्ट, आराधना भवन,
२८९ एस.के बोले रोड, दादर (प.), मुंबई - ४०० ०२८. टे. फोन : ओ. ४३१ ४३ ८२, श्रीपतभाई ४२२ ४६ ५०, कांतिभाई ४२२ ८१ ३६
विशेष :- श्री बाबुलाल भगवानजी मेहता एवं सहकार्यकरोने अपना बहमूल्य समय का भोग देकर इस संघ तथा ट्रस्ट की स्थापना वि.सं. १९४० मे की थी। वर्तमान ट्रस्टीओमें श्री श्रीपतलाल सुरचन्द बंगडीवाला वगैरह श्री आराधना भवन जैन उपाश्रय का सुंदर संचालन कर रहे हैं, उपाश्रय छोटा है, किन्तु नाम जैसा गुणवाला है। आराधना करनेवाले श्री संघ के आराधक उत्साही है। यहाँ महीने में पाँच तीथि पौषध करनेवाले आराधको की आराधना अच्छी संख्या में होती हैं। पूज्य पन्यासजी श्री चंद्रशेखरविजयजी म. के उपदेश से स्थापित श्री वर्धमान संस्कृति धाम के युवक समूह सामायिक करते हैं। प्रति रविवार को बालको की शिबिर चलाते हैं उसमें बालको की हाजरी अच्छी होती हैं। दूसरी भी अनुकंपादि अनेक कार्यवाही श्री भरतभाई लालभाई वगेरेह के प्रयत्नो से चलती हैं।
(८७)
श्री शान्तिनाथ भगवान गृह मन्दिर दत्तनिवास दूसरा माला, जैन क्लिनिक स्थानक के सामने, ज्ञान मंदिर रोड, एस. के. बोले मार्ग, दादर (प.), मुंबई - ४०० ०२८.
टे. फोन : ४२२ ४१ ४५ विशेष :- इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक व संचालक सेठ श्री जयेन्द्रभाई कान्तिलाल शाह हैं।
For Private and Personal Use Only