________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
समर्पणाम् ।
प्राणी संसार के केवल दृश्याऽदृश्य जीवन को तमोभौतिक-वाद के क्षणिक सुखाभास की उत्तुंग तरंगों में बह जाकर कालयापन करने वालों को नहीं, किन्तु प्राणी वत्सल्यता धारी मानवता के पुजारी कर्तव्य-पथ पर चिरन्तनशाश्वत-आनन्द प्रदायिनी धारा बहाने के लिये उत्सर्ग होने वाले बल वीर्य स्फूर्ति और यौवन सम्पन्न आत्माओं को सादर समर्पित है।
इन्द्रचन्द्र नाहटा
For Private And Personal Use Only