SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 366
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth.org ऋतुसंहार प्रात: काल के समय स्त्रियों के कंधों पर फैले हुए बालों वाले गोल-गोल मुखों को देखकर ऐसा लगता है, मानो घर-घर में लक्ष्मी आ बसी हो । 3. मंदिर [ मन्द्यतेऽत्र मन्द् + किरच्] रहने का स्थान, आवास, महल, भवन । - निशा: शशाङ्कक्षतनीलराजयः क्वचिद्विचित्रं जलयन्त्रमन्दिरम्। 1/2 रात में चारों ओर खिले हुए चंद्रमा की चाँदनी छिटकी हुई हो, रंग-बिरंगे फव्वारों वाले घरों में हम लोग बैठे हों। 1 Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir निरुद्धवातायनमन्दिरोदरं हुताशनो भानुमता गभस्तयः । 5/2 आजकल लोग अपने घरों के भीतर खिड़कियाँ बंद करके, आग ताप कर, धूप खाकर दिन बिताते हैं । 3. वास [ वास् + घञ्] सुगंध, निवास, आवास, घर । प्रियतमपरिभुक्तं वीक्षमाणा स्वदेहं व्रजति शयनवासाद्वासमन्यं हसन्ती । 5/11 अपने प्रियतम से उपभोग किए हुए अपने शरीर को देखती हुई अपने शयन घर से दूसरे घर में चली जा रही है। 4. वेश्म [ विश् + मनिन् ] घर, निवास स्थान, आवास, भवन, महल । रचितकुसुमगन्धि प्रायशो यान्ति वेश्म 831 प्रबल मदनहेतोस्त्यक्त संगीत रागाः । 3 / 23 सब गाना-बजाना छोड़कर अत्यंत कामातुर होकर उन घरों में चली जा रही हैं, जिनमें सुगंधित फूलों की सेज बिछी हुई है। 5. हर्म्य - [ हृ + यत्, मुट् च] प्रासाद, महल, भवन, बड़ी इमारत । सुवासितं हर्म्यतलं मनोहरं प्रियामुखोच्छ्वासविकम्पितं मधु । 1/3 सुंदर सुगंधित जल से धुला हुआ भवन का तल, प्यारी के मुँह की भाप से उफनाती हुई मदिरा । व्रजतु तव निदाघः कामिनीभिः समेतो निशि सुललितगीते हर्म्य पृष्ठे सुखेन । 1 / 28 सितेषु हर्म्येषु निशासु योषितां सुख प्रसुप्तानि मुखानि चन्द्रमाः । 1 / 9 रात के समय उजले भवन में सुख से सोई हुई युवती का मुँह निहारने को उतावला रहने वाला चंद्रमा । For Private And Personal Use Only
SR No.020427
Book TitleKalidas Paryay Kosh Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTribhuvannath Shukl
PublisherPratibha Prakashan
Publication Year2008
Total Pages441
LanguageHindi
ClassificationDictionary
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy