________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
[ २ ] कर उनसे बर्ताव करें-उनकोतकलीफन पहुँचावें।
प्र०-यदि हम उनको सतावेंगे तो क्या होगा?
उ०-वे भी हमें मतावेंगे-बदला लेंगे, इस वक्त कमजोर होने के सबब से बदला न ले सकेंग तो दूसरे जन्म में लेंगे। प्र०-भगवान् को भुवन-प्रदीप क्यों कहा ?
उ० -जैसे दीपक घट पट आदि पदार्थों को प्रकाशित करता है वैसे भगवान् सारे संसार के पदार्थों को प्रकाशित करते हैं-खुद जानते हैं तथा समवसरण में औरों को उपदेश देते हैं-इसलिये उनको भुवनप्रदीप कहते हैं।
प्र०-यहां अज्ञ किनको समझना चाहिये? उ०-जोलोग जीवके स्वरूप को नहीं जानते उनको। प्र०-पुराने प्राचार्य कौन हैं ? उ०-गौतम खामी, सुर्मा स्वामी आदि ।
"अब जीव के भेद कहते हैं" जीवा मुना संसा,
रिणो य तसथावरा य संसारी । पुढवी-जल-जलण-वाऊ,
वणस्सई थावरा नेया ॥२॥
१-शास्त्र का फरमान है कि-"पढमं नाणं तो दया, एवं चिटई सव्वसंजए। अन्नाणीकिंकाही ? किंवा नाहीय सेव पावगं ?" पहले ज्ञान होगा तब ही अहिंसा धर्म का पालन हो सकता है।
For Private And Personal Use Only