________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
अभंगुर - अभिदान
अभंगुर - वि० [सं०] स्थिर; अनश्वर । अभंजन - वि० [सं०] जिसका भंजन न हो सके, अखंड | अभक्त - वि० [सं०] जिसमें भक्ति या आस्था न हो; असंबद्ध : अपूजक; अस्वीकृत; न पकाया हुआ; जिसके टुकड़े न हुए हों, समूचा । पु० आहार नहीं, खाद्येतर पदार्थ अभक्ष, अभक्षण-पु० [सं०] आहार न ग्रहण करना,
अभगत* - वि० दे० 'अभक्त' ।
अभग्न - वि० [सं०] न टूटा हुआ, अखंडित, अबाधित । अभद्र - वि० [सं०] अशुभ, अमंगल; असभ्य, अशिष्ट । पु० अहित, बुराई; शोक, पाप ।
|
अभय - पु० [सं०] भयका अभाव, निर्भयता; परमात्मा । वि० भयरहित, निडर, निरापद । - दान-पु० रक्षाका वचन देना; शरण देना । - पत्र- पु० रक्षाका लिखित आश्वासन; (सेफ कांडक्ट) किसी देशके शासक या सेनापति आदि द्वारा दिया गया वह पत्र जिसमें लिखा रहता है कि यह व्यक्ति गिरफ्तार न किया जाय और न इसे किसी तरह की क्षति पहुँचायी जाय। -प्रद - वि० अभय देनेवाला । - मुद्रा - स्त्री० अभयदानकी मुद्रा; एक तंत्रोक्त मुद्रा । वचन - पु० रक्षाकी प्रतिज्ञा । अभर* - वि० दुर्वह, जो उठाया या ढोया न जा सके । अभरन * - पु० दे० 'आभरण' । अभरम (र्म) - वि० भ्रमरहित; निःशंक ।
अभल* - वि० भला नहीं, बुरा, खराब । पु० अमंगल । अभव्य - वि० [सं०] न होने योग्य; अयोग्य; असुंदर;
अमांगलिक; अभागा ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
उपवास ।
अभक्ष्य - वि० [सं०] न खाने योग्य; जिसके खानेका अभिक्रम- पु० [सं०] आरंभ; प्रयत्न; आक्रमण; आरोहण । निषेध हो ।
अभिक्रमण - पु० - क्रांति - स्त्री० [सं०] दे० 'अभिक्रम' | अभिगम, अभिगमन- पु० [सं०] पास जाना; संभोग । अभिगामी (मिन्) - वि० [सं०] अभिगमन करनेवाला । अभिगृहीत- वि० [सं०] ( एडॉप्टेड ) जिसका अभिग्रहण किया गया हो ।
अभिगोता (त) - वि० [सं०] रक्षा करनेवाला | अभिग्रहण- पु० [सं०] (एडॉप्शन ) चुन कर लेना, (दूसरे के पुत्र, नियम, प्रथा आदिको ) अपना बना लेना या अपना कहकर स्वीकार करना ।
४६
प्रमाण न हो; इस प्रकार कही गयी बात । अभिकरण - पु० [सं०] (एजेंसी) किसीकी ओरसे उसके प्रतिनिधि या अभिकर्ताके रूपमें कार्य करना; अभिकर्ता ( एजेंट ) के कार्य करनेका स्थान ।
अभिकर्ता - पु० [सं०] ( एजेंट) किसी व्यापारी, व्यापारिक संस्था या राज्यकी ओरसे प्रतिनिधिरूप में काम करनेवाला या कमीशनपर माल बेचनेवाला व्यक्ति ।
अभिघात - पु० [सं०] प्रहार, आघात, चोट पहुँचाना । अभिघातक, अभिघाती ( तिनू ) - वि० [सं०] अभिघात करनेवाला |
अभिचार - पु० [सं०] तंत्रोक्त मारण, मोहन, उच्चाटन आदि अनुष्ठान, पुरश्चरण; बुरे कामोंके लिए मंत्रका प्रयोग |
अभिचारक, अभिचारी (रिन् ) - वि० [सं०] अभिचार करनेवाला ।
अभिजन - पु० [सं०] कुल, वंश; जन्म; उच्च कुलमें जन्म; जन्मभूमि ; घरका मुखिया या श्रेष्ठ व्यक्तिः ख्याति । अभिजात - वि० [सं०] उच्च कुलमें उत्पन्न, कुलीन; योग्य; सुंदर; श्रेष्ठ; विद्वान्; बुद्धिमान् ।
अभाऊ * - वि० अरुचिकर; असुंदर, अशोभन; अभद्र । अभाग - वि० [सं०] जिसका कोई हिस्सा न हो; अविभक्त । । अभिजित - पु० [सं०] एक नक्षत्र दिनका आठवाँ मुहूर्त | पु० [हिं०] दे० 'अभाग्य' । अभिजित् - वि० [सं०] विजय प्राप्त करनेवाला; अभिजित् नक्षत्र में उत्पन्न | पु० एक नक्षत्र; एक लग्न |
अभागा - वि० भाग्यहीन, बदनसीब |
अभागी (गिन् ) - वि० [सं०] जायदाद में हिस्सा पानेका अभिज्ञ - वि० [सं०] जाननेवाला; कुशल | अनधिकारी; [हिं०] अभागा |
अभिज्ञा स्त्री० [सं०] पहचानना; (रेकॉगनिशन) अस्तित्वस्वीकृति, मान्यता |
अभिज्ञात- वि० [सं०] ( रेकगनाइज्ड ) पहचाना हुआ; जिसका अस्तित्व मान लिया गया हो; सरकारने जिसे मान्यता दे दी हो ।
अभाग्य - पु० [सं०] भाग्यहीनता, बदकिस्मती । अभाव - पु० [सं०] न होना, अनस्तित्व; मृत्यु; लोप; कमी; * दुर्भाव । वि० स्नेहहीन । -ग्रस्त क्षेत्र - पु० ( डेफिसिट एरिया) वह जिला या भूक्षेत्र जहाँ खाद्यान आदिकी कमी हो; कमीवाला क्षेत्र । अभावनीय - वि० [सं०] जिसका चिंतन न किया जा सके, अचिंतनीय |
अभावी (विन्), अभाव्य - वि० [सं०] न होनेवाला । अभाषित - वि० [सं०] अकथित, अनुक्त | अभास * - पु० दे० 'आभास' ।
अभि-उप० [सं०] यह शब्दोंके पूर्व आकर ओर, सामने (अभ्यागत), पास, समीप (अभिसार ), ऊपर (अभिषेक), श्रेष्ठ (अभिधर्म), अति, अत्यधिक (अभिनव ), बारंबार, पुनः पुनः (अभ्यास) आदि अर्थोंका द्योतन करता है। अभिकथन - पु० [सं०] (एलेगेशन) किसीके संबंध में ऐसी बात कहना या ऐसा आरोप लगाना जिसके लिए कोई निश्चित / अभिदान-पु० [सं०] (सब्स्क्रिप्शन ) किसी कामके लिए
अभिज्ञान - पु० [सं०] पहचानना; याद करना; जानना; पहचान; निशांनी; मुद्राकी छाप, मुहर; (आइडेंटि फिकेशन) किसीको देखकर या पहचानकर बतलाना कि वह अमुक व्यक्ति ही है ।
For Private and Personal Use Only
अभिज्ञापक - वि० [सं०] जतानेवाला; (एनाउंसर ) सूचना देने या बतलानेवाला, रेडियोपर समाचार सुनाने या कार्यक्रम आदि बतानेवाला; उद्घोषक । अभिज्ञापन - पु० [सं०] ( एनाउंसमेंट) कोई बात घोषित करना या बताना, संवाद आदि सुनाना, सूचित करना । अभिदाता - पु० (सब्सक्राइबर) किसी कामके लिए बहुतों से
प्राप्त सहायता रूपमें कुछ धन देनेवाला; चंदा देनेवाला ।