________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
परिकर - परिचारण
कथाके अंदर आयी हो ।
परिकर - पु० [सं०] परिवार; अनुचरवर्ग; कमरबंद; समारंभ, तैयारी; पलंग; समूह; विवेकः सहायक; सहकमी; एक अर्थालंकार जहाँ विशेष अभिप्राय से युक्त विशेषणका प्रयोग हो; बीज, भावी घटनाओंका संकेतरूपमें सूचन ( ना० ); निर्णय, फैसला ।
|
વર્ષ
पु० (सरकम्स्क्राइब्ड सरकिल) वह वृत्त जो त्रिभुजके तीनों शीर्षोंसे होकर गया हो ।
परिगम, परिगमन- पु० [सं०] घेरना, आवेष्टित करना; व्याप्त करना या होना; प्राप्त करना; जानना ।
परिगह * - पु० आश्रित जन; संबंधी । परिगहन - वि० [सं०] अति गइन ।
परिकरमा * - स्त्री० दे० परिक्रमा' ।
परिगहना * - स० क्रि० ग्रहण करना, अंगीकार करना ।
परिकरांकुर - पु० [सं०] एक अर्थालंकार जहाँ विशिष्ट परिगीत - वि० [सं०] जिसका बहुत अधिक वर्णन या अभिप्राय से युक्त विशेष्यका प्रयोग हो । परिकर्तन - पु० [सं०] काटना; गोलाकार काटना; शूल । परिकर्म (न्) - पु० [सं०] शरीर में केसर आदि लगाना; पैरको रँगना या उसमें महावर आदि लगाना; पूजन; सभारंभ; परिष्कार ।
कीर्तन किया गया हो । परिगृहीत- वि० [सं०] स्वीकृत; चारों ओरसे पकड़ा या घेरा हुआ; पकड़ा हुआ; धारण किया हुआ; ग्रहण किया हुआ; संरक्षित; प्राप्त किया हुआ; अनुसृत; विवाहित । परिगृहीता (तृ) - पु० [सं०] पति; सहायक; गोद लेनेवाला व्यक्ति ।
परिकर्मा (न्) - पु० [सं०] सेवक, अनुचर, परिचारक । परिकर्मा (र्मिन्) - पु० [सं०] सहायक, सेवक, दास । परिकल्पन - पु०, परिकल्पना - स्त्री० [सं०] मनमें गढ़ना; रचना, बनाना; आविष्कार करना; निर्णय, निश्चय करना; बाँटना; प्रस्तुत करना ।
परिकल्पित - वि० [सं०] मनमें गढ़ा हुआ; रचा हुआ; आविष्कृत; निणीत; विभक्त; मुहय्या किया हुआ । परिकीर्ण - वि० [सं०] चारों ओर फैला हुआ, व्याप्त । परिक्रम- पु० [सं०] (दूर) दौरा; चारों ओर घूमना, यात्रा करना; प्रदक्षिणा करना; टहलना; क्रम; प्रवेश । परिक्रमण-पु० [सं०] दे० 'परिक्रम' | परिक्रमा - स्त्री० फेरी, प्रदक्षिणा; किसी मंदिरादिमें प्रद क्षिणा करनेके लिए बनायी हुई जगह, फेरी देनेका मार्ग । परिक्रिया - स्त्री० [सं०] घेरना; खाई आदि से घेरना ।
परिग्रह - पु० [सं०] लेना, स्वीकार करना; ग्रहण करना; चारों ओर से घेरना, आवेष्टित करना; धारण करना; धन आदिका संचय; किसी दी हुई वस्तुको ग्रहण करना; किसी स्त्रीको भार्यारूप में ग्रहण करना, किसी स्त्रीसे ब्याह करना; पत्नी, स्त्री; पति; घर; परिवार; अनुचर; सेनाका पिछला भाग; राहु द्वारा सूर्य या चंद्रमाका ग्रसा जाना; शपथ, कसम; मूल; विष्णु; जायदाद; स्वीकृति, मंजूरी; दावा; स्वागत-सत्कार; आतिथ्य सत्कार करनेवाला; आदर; सहायता; दमन; दंड; राज्य; संबंध; योग, संकलन; शाप |
परिग्रहण-पु० [सं०] अच्छी तरह ग्रहण करना; पहनना, धारण करना ।
परिध - पु० [सं०] अर्गला; छड़; डंडा; रोक; बर्छा, भाला; लौहगदा; घड़ा; मकान; वध, नाश ।
परिक्कांत - वि० [सं०] बहुत अधिक थका हुआ ।
परिक्लिष्ट - वि० [सं०] जिसे बहुत अधिक क्लेश पहुँचा हो; परिचना * - अ० क्रि० दे० 'परचना' । स०क्रि० परीक्षा लेना ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
करना ।
परिखा - स्त्री० [सं०] नगर या दुर्गको दुर्गम बनानेके लिए उसके चारों ओर खोदी जानेवाली खाई ।
थका हुआ।
परिक्केद - पु० [सं०] आर्द्रता, नमी, गीलापन ।
परिक्षय - पु० [सं०] बर्बादी, नाश, लोप । परिक्षा - स्त्री० दे० 'परीक्षा' | परिखन* - पु० देखभाल करनेवाला ।
परिखना * - स० क्रि० प्रतीक्षा करना; जाँच करना; गणना | परिचर - पु० [सं०] भृत्य, सेवक, खिदमतगार; रथकी
रक्षा के लिए नियुक्त सैनिक, रथरक्षक; अंगरक्षक; दंडनायक; आदर-सत्कार । वि० भ्रमणशील; चल; वहनशील । परिचरजा* - स्त्री० दे० 'परिचर्या' ।
परिचय - पु० [सं०] एकत्र करना; चारों ओर जमा करना;
पूरी जानकारी, जान-पहचान; अभ्यास । - पत्र - पु० (लेटर ऑफ इंट्रॉडक्शन) किसी व्यक्ति या अधिकारीका दिया हुआ वह पत्र जिसे कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति या अधिकारीको अपना परिचय देनेके लिए दिखलाता है ।
- जाति - स्त्री० (शेड्यूल्ड कास्ट) दे० 'अनुसूचित जाति' । परिगत - वि० [सं०] घिरा हुआ, आवेष्टित; पूर्णतः व्याप्त; जाना हुआ, ज्ञाता; स्मृतः प्राप्त किया हुआ; मरा हुआ, मृत; विस्मृत; अभिभूत; से पीड़ित; बाधित । - वृत्त
परिखात - पु० [सं०] परिखा; चारों ओर खाई खोदनेकी परिचरी - स्त्री० [सं०] सेविका, दासी ।
क्रिया; हराई, बांह |
परिखिन्न - वि० [सं०] कष्टग्रस्त, पीडित, परेशान । परिख्यात - वि० [सं०] बहुत अधिक प्रसिद्ध । परिगणन - पु०, परिगणना - स्त्री० [सं०] पूरी गणना करना; (शेड्यूल) दे० 'अनुसूची'; विधि तथा निषेधशास्त्रका विशेष रूपसे कथन । परिगणित - वि० [सं०] जिसका परिगणन किया गया हो ।
परिचर्या - स्त्री० [सं०] सेवा, खिदमत; रोगीकी सेवा । परिचायक - पु० [सं०] परिचय करानेवाला; जतानेवाला । परिचार - पु० [सं०] सेवा, खिदमत, टहलने, घूमनेकी जगह; सेवक | - गाड़ी - स्त्री० (एम्ब्यूलेंस कार ) घायल हुए या बीमार व्यक्तियोंको लाने-ले जानेवाली गाड़ी । परिचारक, परिचारिक, परिवारी (रिन् ) - पु० [सं०] सेवक, खिदमतगार; रोगीकी सेवा करनेवाला, तीमारदार । परिचारण- पु० [सं०] सेवा; ( सरक्यूलेशन ) सूचनाओं, विधेयक आदिका सदस्यों या अन्य लोगों में परिचारित किया जाना। -दल-पु० (एम्ब्यूलेंस कोर) दे० 'आहतोपचारी दल' |
For Private and Personal Use Only