________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
३७
अनुशासित - वि० [सं०] जिसका अनुशासन किया गया हो; आदिष्ट; दंडित ।
अनुशीलन - पु० [सं०] सतत तथा गंभीर अभ्यास; नियमित अध्ययन मनन ।
अनुश्रुत - वि० [सं०] परंपरा से प्राप्त ( ज्ञान आदि ) । अनुश्रुति - स्त्री० [सं०] श्रुति परंपरा से प्राप्त कथा, ज्ञान ३० । अनुषंग - पु० [सं०] संबंध, लगाव; मिश्रण, अर्थपूर्ति के लिए किसी वस्तुकी प्रासंगिक चर्चा या शब्दादिकी आवृत्ति; अवश्यंभावी परिणाम, एक शब्दका अन्य शब्द के साथ या कारण और कार्यका संबंध | अनुषंगी (गिन् ) - वि० [सं०] रूपमें आनेवाला; सामान्य
संबद्ध; अनिवार्य परिणामके रूपसे प्रयुक्त होनेवाला;
आसक्त, अनुरक्त अनुष्टुप् - स्त्री० [सं०] ३२ अक्षरोंका एक प्रसिद्ध छंद । अनुष्टाता (तृ) - वि० [सं०] अनुष्ठान करनेवाला, कार्य आरंभ करनेवाला |
अनुसरना* - स० क्रि० अनुसरण करना; अनुकरण करना; किसी के अनुकूल कार्य करना ।
अनुसार - वि० अनुकूल; अनुरूप, मुताबिक | क्रि० वि० किसीकी तरह ।
अनुशासित-अनेस
अनुस्मरण - पु० [सं०] बार-बार स्मरण, भूली बातको
याद करना ।
अनुस्मारक - पु० ( रिमाइंडर) स्मरण दिलानेवाला पत्र (या व्यक्ति) ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अनुस्यूत - वि० [सं०] ग्रथित; पिरोया हुआ; सिला हुआ । अनुस्वार - पु० [सं०] स्वर के बाद बोला जानेवाला हलंत अनुनासिक वर्ण जिसका चिह्न यह है; ( - ) अनुस्वार - सूचक बिंदी |
अनुहरत * - वि० अनुसरण करता हुआ; अनुरूप; उपयुक्त योग्य |
अनुष्ठान - पु० [सं०] करना; आरंभ करना; कोई धार्मिक कृत्य; फल-विशेष के लिए किसी देवताका आराधन । अनुष्टित - वि० [सं०] विधिपूर्वक किया हुआ; आचरित । अनुष्ठेय - वि० [सं०] अनुष्ठान के योग्य; करणीय । अनुसंधान - पु० [सं०] अन्वेषण, खोज, जाँच-पड़ताल; प्रयत्न योजना; आयोजन (इनवेस्टिगेशन) अच्छी तरह देख-सुनकर या जाँच-पड़ताल द्वारा वस्तु-स्थितिका पता लगाना । —लेख- पु० (मेमॉइर) स्वयं पता लगाकर ज्ञात की गयी बातों या सामग्री के आधारपर लिखा गया लेख | अनुसंधानना* - स० क्रि० ढूँढ़ना; विचारना । अनुसंधि - स्त्री० [सं०] गुप्त मंत्रणा, गुप्त योजना । अनुसमर्थन - पु० (रैटिफिकेशन) (प्रतिनिधियों द्वारा किये गये समझौते आदिका जाब्तेसे - संधिपत्र, संविदापत्र पर हस्ताक्षर आदि द्वारा - समर्थन या अभिपुष्टि | अनुसयाना * - स्त्री० दे० 'अनुशयाना' । अनुसर - वि० [सं०] अनुसरण करनेवाला, अनुचर, हमराही, साथी; * दे० 'अनुसार' ।
|
अनुसरण - पु० [सं०] पीछे चलना; अनुकरण; अनुकूल आचरण; अभ्यास ।
अनुसारक- वि० [सं०] अनुसरण करनेवाला, खोज करने बाला, अनुरूप । अनुसारना * - स० क्रि० अनुसरण करना; कोई काम करना; आरंभ करना; चलाना; भेजना, पठाना । अनुसारी (रिन् ) - वि० [सं०] दे० 'अनुसारक' । अनुसाल * - पु० दर्द, पीड़ा । अनुसूचित जाति - स्त्री० (शेड्यूल्ड कास्ट) अनुसूची में उल्लिखित या निर्दिष्ट जाति । अनुसूची- स्त्री० (शेड्यूल) खानापूरी, कोष्ठक या व्यवस्थित सूची के रूपमें दी गयी वह नामावली जो प्रायः किसी विवरण, नियमावली आदिके परिशिष्टकी तरह दी जाय ।
|
अनुहरना* - स० क्रि० अनुसरण करना; नकल करना । अनुहरिया* - स्त्री० आकृति, चेहरा । वि० तुल्य, सदृश । अनुहस्ताक्षरण - पु० (सब्सक्राइविंग ) किसी प्रलेख, आवेदन-पत्रादिमें अपने हस्ताक्षर करना; किसी सिद्धांत या वक्तव्य आदिके संबंध में अपनी स्वीकृति सूचित करनेके लिए हस्ताक्षर करना ।
अनुहार - ५० [सं०] अनुकरण, नकल; समानता । वि० तुल्य, समान । स्त्री० [हिं०] भेद, प्रकार; आकृति | अनुहारना * - स० क्रि० समता करना, उपमा देना । अनुहारि* - वि० अनुसार, समान; योग्य; उपयुक्त । स्त्री० मुखाकृति, चेहरा; वेश ।
अनुहारी ( रिन्) - वि० [सं०] अनुकरण करनेवाला । अनूअर * - अ० लगातार, निरंतर । अनूजरा * - वि० अनुज्ज्वल, मैला । अनूठा - वि० अद्भुत; अनोखा; सुंदर । अनूढ - वि० [सं०] अविवाहित; अवहित । अनूढा - स्त्री० [सं०] अविवाहिता स्त्री । -गमन - पु० अविवाहिता स्त्रीसे संबंध करना । अनूत्तर* - वि० निरुत्तर; मौन ।
अनूदित - वि० [सं०] पीछे कहा हुआ; उलथा किया हुआ । अनून - वि० [सं०] अधिक; अन्यून; जो हीन या घटिया हो; संपूर्ण, समग्र ।
अनूप - वि० उपमारहित, बेजोड़ अति सुंदर | पु० जलप्राय स्थान या देश; दलदल ।
*
अनृत- पु० [सं०] असत्य, झूठ; खेती । वि० झूठा (शब्द, वाक्य); अन्यथा, उलटा । भाषण, वादन - पु० झूठ बोलना । - वादी ( दिन ) - वि० झूठा । अनृतक, अनृती (तिन् ) - वि० [सं०] झूठ बोलनेवाला | अनेऊ - वि० बुरा; कुटिल ।
अनेक वि० [सं०] एकसे अधिक; कई; बहुत । -वादपु० ( प्लूरलिज्म) जीवोंको भी पृथक् और वास्तविक सत्ता भाननेवाला दर्शन, जगत् में दोसे अधिक परम सत्ताओं में विश्वास करनेका सिद्धांत ।
अनेकार्थक - वि० [सं०] जिसके कई अर्थ हों । अनेग* - वि० दे० 'अनेक' |
अनेड - वि० [सं०] मूर्ख; मिकम्मा; खराब; । टेढा 'पियका मारग सुगम है, तेरा चलन अनेड' - कबीर । अनेरा* - वि० स्वच्छंद विचरनेवाला, निरंकुश; बे-रोक-टोक ! दुष्ट; झूठा; व्यर्थ; निकम्मा । अ० व्यर्थ ही । अनेस* - वि० अनिष्ट, अप्रिय, बुरा । पु० अंदेशा, चिंता ।
For Private and Personal Use Only