________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१० विलेपन पीठी, चन्दन, केर, तेल आदि शरीर पर लगाने और मसलने की चीजों का प्रमाण या गिनती करना ।
११ ब्रह्म-रात्रि या दिवस में अपनी स्त्री से मैथुन सेवने का प्रमाण करना और कुदरत विरुद्ध या लोकनिषिद्ध मैथुन का सर्वथा त्याग करना ।
१२ दिशि-पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण, विदिशा, ऊंचे, नीचे, इनमें गाँव, ग्रामान्तर जाने आने का कोशप्रमाण करना।
१४ भक्त-भोजन के योग्य जो जो वस्तु खाने में आवें उनका वजन प्रमाण अलग अलग या शामिळात करना ।
(१) असि-तरवार, छुरी, कटारी, कतरनी, सरोंता, गेती, कुहाड़ी, तमंचा, चक्कू, चीपिया, सई, चिमटा, मूसल हलवानी आदि शस्त्रों की गिनती एवं प्रमाण करना ।
(२) मसी--सर्वजात की श्याही, दवात, कलम, पेंन्सिल, होल्डर, सिलेट, पट्टी, चोपडा, नोट पेपर, कागद आदि वापरने का प्रमाण करना ।
(३) कृषि--खेत, घर, हाट, हवेली, टांका, तलघर तालाब, कुआ, बावडी, होद आदि बनवाने और बगीचा, खेत बोने,झाड रोपने, जंगल व घास कटवाने आदि काप्रमाण करना-कराना। ऊपर लिखे मुताबिक सांझ सवेरे दोनों वख्त
For Private And Personal Use Only