________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२ तोले
राजयक्ष्मा और उराक्षतकी चिकित्सा । . शहद
३ माशे इस तरह चाटनेसे भी पुराना ज्वर चला जाता है।
नोट-छोटी पीपरोंको २४ घण्टे तक गायके दूधमें भिगोकर और पीछे निकालकर, छायामें सुखा लेना चाहिये । ऐसी पीपर सितोपलादि चूर्णमें डालनी चाहिएँ और ऐसी ही मालती बसन्तके साथ खानी चाहिएँ।
अथवा मक्खन मिश्री
१ तोले मालती बसन्त
१ रत्ती मिलाकर खानेसे बल-वीर्य बढ़ता और सूखी खाँसी आराम हो जाती है।
एक और बढ़िया बसन्त मालती। जस्ता-भस्म
२ तोले कालीमिर्च (साफ)
२ तोले सोनेके वर्क
१ तोले अबीध मोती शुद्ध शिंगरफ छोटी पीपरका चूर्ण
२ तोले शुद्ध खपरिया गिलोयका सत्त
२ तोले अभ्रक भस्म (निश्चन्द्र)
१ तोले कस्तूरी
आधे तोले अम्बर
आधे तोले बनानेकी विधि। (१) कालीमिर्च, पीपर, गिलोयका सत्त-इनको पीसकर कपड़ेमें छान अलग-अलग रख दो।
तोले तोले
तोले
For Private and Personal Use Only