________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
स्त्री-रोगोंकी चिकित्सा-मूढगर्भ-चिकित्सा। ४६५ (६) कोई मूढ़-गर्भ आड़ा होकर योनि-द्वारमें अड़ा रहता है।
(७) कोई गर्दनके टूट जानेसे, ति मुंह करके योनि-द्वारको रोक लेता है।
(८) कोई मूढ गर्भ पसलियोंको फिराकर योनि-द्वारमें अटका रहता है।
सुश्रुतके मतसे मूढ़ गर्भकी आठ गति । (१) कोई मूढ़ गर्भ दोनों साथलोंसे योनिके मुख में आता है ।
(२) कोई मूढ गर्भ एक साथल-जाँघसे कुबड़ा होकर दूसरी साथलसे योनिके मुं हमें आता है।
(३) कोई मूढ़ गर्भ शरीर और साथलको कुबड़े करके कूलोंसे आड़ा होकर, योनि-द्वारपर आता है।
(४) कोई मूढ गर्भ अपनी छाती, पसली और पीठ इनमेंसे किसी एकसे योनि-द्वारको ढककर अटक जाता है। - (५) कोई मूढगर्भ पसलियों और मस्तकको अड़ाकर एक हाथसे योनि-द्वारको रोक लेता है।
(६) कोई मूढ़ गर्भ अपने सिरको मोड़कर दोनों हाथोंसे योनिद्वारको रोक लेता है।
(७) कोई मूढ़ गर्भ अपनी कमरको टेढ़ी करके, हाथ, पाँव और मस्तकसे योनि-द्वार में आता है।
(८ ) कोई मूढ़ गर्भ एक साथलसे योनि-द्वारमें आता और दूसरीसे गुदामें जाता है।
असाध्य मूढ़ गर्भ और गर्भिणीके लक्षण । जिस गर्भिणीका सिर गिरा जाता हो, जो अपने सिरको ऊपर न उठा सकती हो, शरीर शीतल हो गया हो, लज्जा न रही हो,
For Private and Personal Use Only