________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
स्त्री-रोगोंकी चिकित्सा--गर्भ गिराने के उपाय।
४८६.
(E) फिटकरी और बाँसकी छाल--इन दोनोंको औटाकर काढ़ा करलो । फिर इसमेंसे ३२ माशे काढ़ा नित्य सात दिन तक पीनेसे गर्भ गिर जाता है।
(१०) हज़ार-इस्पन्दके बीज खाने और बिलसाँके तेलमें कपड़ा भिगोकर योनिमें रखनेसे गर्भ गिर जाता है।
(११) हकीम लोग कहते हैं, अगर गर्भिणी बखुरमरियमपर पाँव रख दे, तो गर्भ गिर जाय ।
(१२) इन्द्रायणके पत्तोंका स्वरस निकालकर, गर्भाशयमें पिचकारी देनेसे और इसी स्वरसमें एक ऊनका टुकड़ा भिगोकर योनिमें रखनेसे गर्भ गिर जाता है । परीक्षित है ।
(१३ ) गावजुबाँकी जड़का स्वरस पिचकारी द्वारा गर्भाशयमें पहुँचाने या इसी स्वरसमें कपड़ेकी बत्ती भिगोकर गर्भाशयमें रखनेसे गर्भ गिर जाता है।
(१४) दश माशे चूका-घास सिलपर पीसकर खानेसे फौरन ही गर्भ गिरता है।
(१५) साढे दश माशे हींग और साढ़े दश माशे सूखी तुलसीइन दोनोंको मिलाकर, सवेरे-शाम, "देवदारु" के काढ़ेके साथ पीनेसे फौरन गर्भ गिरता है । यह एक खूराक दवा है।
(१६) नौसादर ३५ माशे और छरीला १०॥ माशे लाकर रख लो। पहले छरीलेको पीसकर बहुत थोड़े पानीमें घोल दो। ___ इसके बाद नौसादरको महीन पीसकर छरीलेके पानीमें मिला दो और छुहारेकी गुठली-समान बत्ती बनाओ। इस बत्तीको सारी रात गर्भाशयके में हमें रखो और दोनों जाँघोंको एक तकियेपर रखकर सो जाओ । इस उपायसे गर्भ गिर जायगा। __ (१७ ) साँपकी काँचलीकी धूनी योनिमें देनेसे गर्भ गिर जाता है । काले साँपकी काँचली अधिक गुणकारी है।
For Private and Personal Use Only