________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३६४
चिकित्सा-चन्द्रोदय ।
-wammam
खून बढ़ानेवाली दवायें या आहार सेवन कराकर खून बढ़ाना चाहिये। अगर ज़ियादा दिनों तक खून पड़ता रहे, तो प्रदर रोगकी तरह इलाज करना चाहिये। ___मासिक धर्म बन्द होनेके कारण ।
रजोधर्म बन्द होनेके कारण यूनानी ग्रन्थों में विस्तारसे लिखे हैं और वह हैं भी ठीक; अतः हम "तिब्बे अकबरी" और "मीज़ान 'तिब्ब" वगैरःसे उन्हें खूब समझा-समझाकर लिखते हैं:
तिब्बे अकबरीमें रजोधर्म या हैज़का खून बन्द हो जानेके मुख्य आठ कारण लिखे हैं:
(१) शरीरमें खूनके कम होने या सूख जानेसे रजोधर्म होना बन्द हो जाता है।
(२) सर्दीके मारे खून, गाढ़े दोषोंसे मिलकर, गाढ़ा हो जाता और रजोधर्म नहीं होता।
(३) रहम या गर्भाशयकी रगोंके मुँह बन्द हो जानेसे रजोधर्म नहीं होता।
(४) गर्भाशयमें सूजन आ जानेसे रजोधर्म होना बन्द हो जाता है।
(५) गर्भाशयके घावोंके भर जानेसे रगोंकी तह बन्द हो जाती है, और फिर रजोधर्म नहीं होता।
(६) गर्भाशयसे रजके आनेकी राहमें मस्सा पैदा हो जाता है और फिर उसके कारणसे रजोधर्म नहीं होता; क्योंकि मस्सेके आड़े आ जानेसे रजको बाहर आनेकी राह नहीं मिलती।
(७) स्त्रीके ज़ियादा मोटी हो जानेकी वजहसे गर्भाशयमें रज आनेकी राहें दब जाती हैं, इससे रजोधर्म होना बन्द हो जाता है ।
(८) गर्भाशयके मुंहके किसी तरफ घूम जानेसे रजोधर्म होना बन्द हो जाता है।
For Private and Personal Use Only