________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३०४
चिकित्सा-चन्द्रोदय ।
बिल्लीके काटेकी चिकित्सा।
HEOल्लीके काटनेसे बड़ी पीड़ा होती है। काटी हुई जगह
बि हरी और सख्त हो जाती है। अगर बिल्ली काट खाय, O00 तो नीचे लिखे उपाय करोः
(१) मैं हसे चूसकर या पछने लगाकर ज़हरको खींचो ।
(२) काटी हुई जगहपर प्याज और पोदीना पीसकर लगाओ। साथ ही पोदीना खाओ।
(३) कालेदानेको पानी में पीसकर लेप करो । (४) काले तिलोंको पानीके साथ पीसकर लेप करो।
नोट-किसी भी लगानेकी दवाके साथ-साथ पोदीना खाना मत भूलो । बिल्लीके काटे आदमीको पोदीना बहुत ही मुनीद है ।
※※※※※※※※※※※※※※※※※※※※當 । नौलाके काटेकी चिकित्सा। HAMAREKKKRIYAKRAMAYANAKYAKAR
a ला अव्वल तो काटता नहीं; अगर काटता है तो बड़ी नत वेदना होती है और दर्द सारे शरीरमें जल्दी ही फैल Me जाता है। अगर गर्भवती नौली मनुष्यको काट खाती है, तो मनुष्य मर जाता है, क्योंकि उसका इलाज ही नहीं है। नौलेके काटनेपर नीचे लिखे उपाय करोः. (१) काटी हुई जगहपर लहसनका लेप करो।
(२) मटरके आटेको पानीमें घोलकर लेप करो। .. (३) कच्चे अजीर पीसकर लेप करो।
(४) अगर काटे हुए स्थानपर, फौरन, बिना विलम्ब, नौलेका मांस रख दो, तो तत्काल पीड़ा शान्त हो जाय ।
For Private and Personal Use Only